सुधीर जैन को बड़ी जिम्मेदारी: लायंस मल्टीपल कोषाध्यक्ष बने, MP-छत्तीसगढ़ और राजस्थान के 825 क्लबों का करेंगे प्रतिनिधित्व

Sudhir Jain Lions Club
Lions Multiple Conference Jodhpur : लायंस क्लब सतना के वरिष्ठ सदस्य और लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन को आगामी सत्र 2025-26 के लिए लायंस मल्टीपल काउंसिल 3233 का कोषाध्यक्ष चुना गया है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पांच डिस्ट्रिक्ट को मिलाकर बनी संस्था के लिए की गई है, जो इन तीनों राज्यों के 825 लायंस क्लबों का प्रतिनिधित्व करती है।
लायंस क्लब ने यह ऐतिहासिक निर्णय जोधपुर (राजस्थान) में हुई 8वीं मल्टीपल कॉन्फ्रेंस में लिया है। इसमें तीनों राज्यों के 800 से अधिक लायंस पदाधिकारी शामिल हुए। सुधीर जैन को इस पद के लिए सर्वसम्मति से चुना जाना सतना के लिए विशेष उपलब्धि है। क्योंकि, इससे पहले किसी सदस्य को इस स्तर का दायित्व नहीं मिला।
अभी 128 क्लबों के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर
वर्तमान में लायन सुधीर जैन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 128 लायंस क्लबों के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हैं। उनका कार्यकाल 30 जून 2025 को पूर्ण हो रहा है, जिसके पश्चात वे 1 जुलाई 2025 से मल्टीपल कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे।
यह हस्तियां रहीं मौजूद
इस कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब इंटरनेशनल के निदेशक डॉ. रमेश प्रजापति (बड़ौदा) मुख्य अतिथि रहे। जबकि, उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस एनके जैन, राजस्थान सरकार के वित्त सचिव नवीन जैन प्रमुख वक्ता रहे। कार्यक्रम में राष्ट्र संत चंद्रप्रभ महाराज के प्रवचनों ने सम्मेलन को आध्यात्मिक आयाम प्रदान किया।
यह पदाधिकारी भी शामिल हुए
सतना से इस कॉन्फ्रेंस में लायन सुधीर जैन के साथ लायन सत्येंद्र शर्मा, लायन रश्मि जैन, लायन कल्पना शर्मा, लायन पवन मलिक, लायन मंची मलिक और लायन जय कुमार जैन शामिल हुए।
लायंस क्लब क्या है?
लायंस क्लब इंटरनेशनल (Lions Clubs International) एक वैश्विक सेवा संगठन है। 1917 में मेल्विन जोन्स नामक अमेरिकी व्यवसायी ने इसकी स्थापना की थी। भारत में 7 हजार से अधिक क्लब और 2 लाख से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं। जो शिक्षा, स्वास्थ्य, नेत्र चिकित्सा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में समाजसेवा का कार्य करते हैं।