रक्षाबंधन गिफ्ट: लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी, खाते में आए 1500 रुपए; गौपालन पर मिलेगा 35% अनुदान

रक्षाबंधन गिफ्ट : लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी; गौपालन को मिलेगा 35% अनुदान
X

रक्षाबंधन गिफ्ट : लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी; गौपालन को मिलेगा 35% अनुदान

रक्षाबंधन 2025 पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी की। 1.26 करोड़ महिलाओं को ₹1859 करोड़ की आर्थिक मदद। पढ़ें पूरी खबर।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार, 7 अगस्त को लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी की। राजगढ़ जिले के नरसिंगगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में ₹1859 करोड़ की राशि ट्रांसफर किए। साथ ही बताया कि दिवाली से लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान महिला सशक्तीकरण की दिशा में चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों की दी। बताया कि लाडली बहना योजना केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि "सम्मान, स्वावलंबन और आत्मविश्वास" का प्रतीक है। सरकार का लक्ष्य है कि 2028 तक लाड़ली बहनों को प्रति माह ₹3000 की सहायता दी जाए।


अब तक ₹41,000 करोड़ वितरित

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार अब तक लगभग ₹41 हजार करोड़ की राशि महिला लाभार्थियों को विभिन्न किस्तों के जरिए दे चुकी है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। स्व सहायता समूह और व्यक्तिगत तौर पर प्रशिक्षण देकर उद्यम शुरू करने में आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।

गौपालन के लिए मिलेगा 35% अनुदान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, बहनों को स्वरोजगार के लिए 6000 रुपए तक सहायता दी जा रही है। गौपालन के लिए उन्हें 35% तक अनुदान दिया जाएगा। स्व-सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जा रही है। उनके बनाए उत्पादों को उपयुक्त बाजर उपलब्ध कराने "आकांक्षा हाट" जैसे प्लेटफॉर्म शुरू किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story