Ladli Behna Yojana: इस दिन आएगी लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त, जानें नई अपडेट

Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 जून को जबलपुर के बरगी में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के तहत प्रदेश की बहनों और श्रमिक परिवारों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इस दिन लाड़ली बहना योजना की जून माह की 25वीं किस्त लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत एक करोड़ 27 लाख महिलाओं को 1250 रुपए प्रति माह की दर से 1551.44 करोड़ रुपए एक क्लिक में ट्रांसफर किए जाएंगे।
यह वही किस्त है जो पहले 13 जून को दी जानी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब यह आयोजन और भी भव्य रूप में 16 जून को जबलपुर के बरगी में आयोजित होगा।
पेंशन और सिलेंडर लाभार्थियों को भी बड़ी राहत
इस मौके पर मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56.68 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपए और रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी भी ट्रांसफर करेंगे।
श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ की सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव संबल योजना के अंतर्गत 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि भी सीधे खातों में भेजेंगे। ये सभी ट्रांसफर सिंगल क्लिक के माध्यम से किए जाएंगे।
विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी
इस विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।