लाडली बहनों के लिए खुशखबरी: इस दिन आएगी 25वीं किस्त; CM मोहन यादव करेंगे ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana 25th Installment: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त अब 16 जून 2025 को महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। पहले यह कार्यक्रम 13 जून को प्रस्तावित था, लेकिन गुजरात में हुई विमान दुर्घटना के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इसके चलते जबलपुर में होने वाला सम्मेलन भी स्थगित हो गया था।
अब जबलपुर कलेक्टर कार्यालय ने नई तारीख की घोषणा करते हुए साफ कर दिया है कि यह सम्मेलन 16 जून को ग्राम बेलखेड़ा (शहपुरा तहसील) में आयोजित किया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री खुद मौजूद रहकर एक क्लिक में करोड़ों बहनों को सम्मान और आत्मनिर्भरता की राशि देंगे।
हर बहन के चेहरे पर मुस्कान, अब 16 जून का इंतजार
प्रदेश की 1.27 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना से हर महीने ₹1250 की सहायता पा रही हैं। यह सिर्फ पैसों का ट्रांसफर नहीं, बल्कि सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। 24 किस्तें पहले ही आ चुकी हैं और अब 25वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है।
बेलखेड़ा गांव बनेगा महिला सशक्तिकरण की मिसाल
बरगी विधानसभा क्षेत्र का बेलखेड़ा गांव अब एक ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने जा रहा है। इस राज्य स्तरीय आयोजन में डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी इसे सामाजिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से खास बना रही है। सम्मेलन में सिर्फ पैसे नहीं बांटे जाएंगे, बल्कि महिलाओं के सपनों को नई उड़ान देने का संदेश भी दिया जाएगा।
योजना से जुड़ी महिलाओं की उम्मीदें फिर जागी
13 जून को सम्मेलन रद्द होने से थोड़ी मायूसी जरूर थी, लेकिन अब नई तारीख की घोषणा से प्रदेश भर की बहनों में फिर से जोश भर गया है। वे बेसब्री से 16 जून का इंतजार कर रही हैं, जब सीधे उनके खातों में आर्थिक सहायता पहुंचेगी। यह उनके जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाने वाला बड़ा कदम साबित हो रहा है।
