Ladli Behna Yojana: एक करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों को मिलेगी 29वीं किस्त, CM मोहन यादव अंतरित करेंगे 1541 करोड़

Madhya Pradesh ladli bahna yojana october installment Date
X

रविवार, 12 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को 29वीं किस्त जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 अक्टूबर को श्योपुर से लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये का अंतरण करेंगे। साथ ही 559 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 29वीं किस्त 1541 करोड़ की राशि का अंतरण करेंगे। मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा 460.40 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सौंपेंगे सीसीएल राशि का चेक

मुख्यमंत्री मोहन यादव इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के तहत एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रुपये की सीसीएल राशि का चेक सौंपेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story