Ladli Bahna Yojana: खातों में पहली बार आए 1500 रुपए, सीएम ने सिवनी से की 1587 करोड़ ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana
X
लाड़ली बहना योजना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहन सुभद्रा की हर परिस्थिति में रक्षा और सम्मान किया, उसी भावना से यह योजना प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही है।

सिवनी। लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में ₹1500 की नई किस्त ट्रांसफर की। पहले इस योजना में ₹1250 प्रति माह दिए जाते थे, लेकिन कैबिनेट की मंजूरी के बाद ₹250 की बढ़ोतरी कर दी गई है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 26 लाख 36 हजार महिलाओं के खातों में कुल ₹1587 करोड़ की राशि एक साथ ट्रांसफर की। उन्होंने मंच से कहा कि यह योजना प्रदेश की हर बहन के सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की प्रतीक है।

“जीजाजी डराते तो नहीं?”

कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने सिवनी के एक हितग्राही शिव चंद्रवंशी से मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा-“जीजाजी आ गए हैं, आप हमारी बहन को डराते तो नहीं? पैसे तो नहीं ले लेते उनसे?” इस पर चंद्रवंशी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “नहीं सर, मैं एडवोकेट हूं और स्टेशनरी की दुकान भी चलाता हूं। पत्नी उसमें मदद करती हैं।” सीएम की यह बातचीत सुनकर सभा में मौजूद महिलाएं तालियों से गूंज उठीं।

नहीं बदलेगा योजना का नाम

कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री “लाड़ली बहना योजना” का नाम बदलकर “देवी सुभद्रा योजना” कर सकते हैं, लेकिन कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया।महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त निधि निवेदिता ने भी इस संबंध में किसी बदलाव से इनकार किया।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने पर काम कर रही है। गांव और शहरों में महिलाएं विभिन्न विभागीय योजनाओं से जुड़कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। अब तक सरकार इस योजना के तहत 29 किस्तों में ₹44,900 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर कर चुकी है। इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जून 2023 में की थी।

श्रीकृष्ण-सुभद्रा से प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहन सुभद्रा की हर परिस्थिति में रक्षा और सम्मान किया, उसी भावना से यह योजना प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा -“भाई का स्नेह केवल वचन निभाना नहीं, बल्कि कर्म से निभाई जाने वाली जिम्मेदारी भी है।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story