कूनो से भागा चीता हाईवे पर हादसे का शिकार: तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी
X
कूनो नेशनल पार्क से भागे दो चीतों में से एक की आगरा–मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर दर्दनाक मौत हो गई।

कूनो नेशनल पार्क से भागे दो चीतों में से एक की आगरा–मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर दर्दनाक मौत हो गई। घाटीगांव सिमरिया मोड़ पर तेज रफ्तार से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने चीते को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा चीता अभी भी जंगल में घूम रहा है, जिसकी तलाश वन विभाग की टीमें कर रही हैं।

रविवार सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस, वन विभाग और कूनो के अफसर मौके पर पहुंच गए। चूंकि यह मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा था, इसलिए पुलिस को भी घटनास्थल के बेहद पास नहीं आने दिया गया। सभी औपचारिकताएँ वन विभाग के अधिकारी ही पूरी कर रहे हैं। मृत चीते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूनो भेजा गया है, जहां विशेषज्ञों का पैनल जांच करेगा।

हादसे में मरी मादा चीता KG-3 बताई जा रही है, जो कूनो में ही गामिनी का शावक थी। इस चीते की लगातार सैटेलाइट कॉलर आईडी से निगरानी की जा रही थी। जैसे ही लोकेशन हाईवे पर रुक गई, अधिकारियों को अनहोनी का अंदेशा हो गया।

जानकारी के अनुसार दोनों चीते शनिवार शाम सिमरिया इलाके में एक गाय पर हमला कर चुके थे, जिसमें गाय की मौत हो गई थी। यही वजह थी कि वन विभाग की टीम रात से ही क्षेत्र में तैनात थी। रविवार तड़के दोनों चीतों ने घाटीगांव के जंगल से निकलकर सड़क पार करने की कोशिश की, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

घटना के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन वन विभाग ने सुरक्षा और सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी जगह को घेरा हुआ है। फिलहाल दूसरा चीता सुरक्षित है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए टीमें जंगल में कॉम्बिंग कर रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story