किसानों के लिए बड़ी राहत: एमपी में अब सोलर पंप का किसानों को देना होगा महज 10%, सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे होगा ये सब?

CM Mohan Yadav farmer News
X
MP के किसानों को धनतेरस पर बड़ी राहत, सोलर पंप पर अब सिर्फ 10% भुगतान, शेष 90% खर्च सरकार उठाएगी। फसल खरीद और सिंचाई योजनाएं भी घोषित।

Bhopal: धनतेरस के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान किसानों के हित में कई घोषणाएं कीं। सबसे बड़ी घोषणा सोलर पंप सब्सिडी को लेकर की गई, जिसके तहत अब किसानों को सोलर पंप की लागत का सिर्फ 10% भुगतान करना होगा, जबकि शेष 90% राशि राज्य सरकार वहन करेगी।

अब तक किसानों को सोलर पंप खरीदने पर 40% राशि देनी पड़ती थी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि 3 हॉर्स पावर कनेक्शन वाले किसान भी 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप का लाभ 10% भुगतान पर उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

  • सोलर पंप पर 90% सब्सिडी, किसानों को केवल 10% राशि देनी होगी
  • 3 HP से 5 HP तक के कनेक्शन वालों को भी लाभ
  • सरकार किसानों की फसल खरीदेगी, अब उन्हें फसलें सड़क पर फेंकनी नहीं पड़ेंगी
  • 100 लाख हेक्टेयर सिंचाई लक्ष्य, नदी जोड़ो योजना को मिलेगा विस्तार
  • मध्यप्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2600 प्रति क्विंटल, देश में सबसे अधिक
  • फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगेंगी, फसल की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी

कांग्रेस पर हमला, किसानों के पक्ष में बीजेपी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने भाषण में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसी किसान पुत्र को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया, जबकि भाजपा ने एक किसान के बेटे को राज्य का नेतृत्व सौंपा। उन्होंने कहा, “1956 से लेकर 2003 तक कांग्रेस ने नर्मदा का पानी तक उपयोग नहीं करने दिया। यह अन्नदाताओं के साथ अन्याय था।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले आपदा राहत के पैसे सर्वे के बाद मिलते थे, लेकिन अब नुकसान का मुआवजा सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा है और वो भी फसल कटते ही।

फसल फेंकने की मजबूरी खत्म होगी

सीएम ने कहा कि कई बार किसानों को अधिक पैदावार के चलते फसल फेंकनी पड़ती है, क्योंकि उन्हें बाजार नहीं मिलता। अब सरकार ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करेगी, जिससे किसान की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जा सकेगा।

“किसानों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य”

डॉ. मोहन यादव ने कहा, “सारे पुण्य एक तरफ और अन्नदाता की सेवा एक तरफ। किसान धूप, बारिश और आपदाओं में काम करता है, जान की बाजी लगाकर अन्न उपजाता है। किसान का सम्मान करना ही हमारी प्राथमिकता है।”

लाड़ली बहनों को दिवाली पर सौगात

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि भाई दूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को ₹250 अतिरिक्त राशि दी जाएगी। साथ ही राज्यभर में शासकीय स्तर पर गोवर्धन पूजा मनाने की भी घोषणा की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story