खंडवा-सनावद मेमो ट्रेन में बड़ा बदलाव: अब चलेगी दिन में दो बार, किराया सिर्फ ₹15

Khandwa-Sanawad Memo Train News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। खंडवा और सनावद के बीच चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन के फेरे अब बढ़ा दिए गए हैं। रेलवे ने घोषणा की है कि अब यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन एक की बजाय दो फेरे लगाएगी। इसका सबसे बड़ा लाभ ओंकारेश्वर धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और रोजाना सफर करने वाले स्थानीय यात्रियों को मिलेगा।
अब यह ट्रेन मंगलवार से शनिवार तक रोज दो बार चलेगी, जबकि बुधवार और गुरुवार को ट्रेन मेंटेनेंस के लिए भुसावल भेजी जाएगी, जैसा कि पहले से तय था।
इस सेवा का शुभारंभ खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर किया। खास बात यह है कि अब यह ट्रेन स्पेशल कैटेगरी से हटकर सामान्य पैसेंजर ट्रेन बन गई है, जिससे किराए में भी भारी कमी आई है। पहले जहां यात्रियों को ₹50 चुकाने पड़ते थे, अब वही सफर केवल ₹15 में किया जा सकेगा। बीच के स्टेशनों के लिए टिकट दर सिर्फ ₹10 होगी।
ट्रेन का नया टाइमटेबल:
सुबह की सेवा
- खंडवा से प्रस्थान: सुबह 9:00 बजे
- सनावद पहुंच: सुबह 10:30 बजे
- सनावद से वापसी: सुबह 11:10 बजे
- खंडवा वापसी: दोपहर 12:35 बजे
दोपहर की सेवा
- खंडवा से प्रस्थान: दोपहर 1:35 बजे
- सनावद पहुंच: दोपहर 3:00 बजे
- सनावद से वापसी: दोपहर 3:30 बजे
- खंडवा वापसी: शाम 4:55 बजे
यह ट्रेन विशेष रूप से ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा और दैनिक यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। किराया कम होने से आम लोगों की जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा और रेलवे की यह पहल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और सशक्त बनाएगी।