खंडवा सड़क हादसा: डंपर ने मारी टवेरा को टक्कर, BJP नेता के भाई की मौत, 6 घायल

Khandwa Accident
X

Road Accident

हादसे में खरगोन के भाजपा नेता कृष्णराज सिंह तोमर के भाई रविराज सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Khandwa Accident News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की सीमा पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आ रहे बेकाबू डंपर ने टवेरा गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार 7 दोस्त चपेट में आ गए। हादसे में खरगोन के भाजपा नेता कृष्णराज सिंह तोमर के भाई रविराज सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह सभी युवक करणी सेना से जुड़े थे और खरगोन के आभापुरी गांव के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, वे रविवार को खंडवा में हुई पथ अधिकार यात्रा में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा रात करीब 11 बजे पंधाना थाना क्षेत्र के खारवां गांव के पास हुआ।

टवेरा और डंपर के बीच टक्कर

टवेरा को डंपर ने टक्कर मारी, करीब 40 फीट तक घसीटा, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। रविराज सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घायलों की स्थिति

चंद्रपाल सिंह तोमर की हालत बेहद गंभीर है। उनकी एक आंख बाहर निकल गई और पैर टूट गए। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। बाकी घायलों में शेलेंद्र सिंह तोमर, गोपाल सिंह, रविंद्र सिंह राजावत, हर्षराज सिंह, राजपाल सिंह तोमर का इलाज खंडवा और खरगोन में चल रहा है। बता दें, हादसे के समय ये सभी युवक खंडवा में करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर की रैली से लौट रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story