Khajuraho News: रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 4 कर्मचारियों की मौत, फूड पॉइजनिंग की आशंका

रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 4 कर्मचारियों की मौत, फूड पॉइजनिंग की आशंका
X
घटना के बाद प्रशासन ने रिसॉर्ट प्रबंधन को भोजन सामग्री की गुणवत्ता, किचन की साफ-सफाई, खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

छतरपुर जिले के खजुराहो में स्थित गौतम रिसॉर्ट में भोजन करने के बाद 9 कर्मचारियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिनमें से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बाकी 5 मरीजों का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है।

भोजन करते ही बिगड़ने लगी तबीयत

सोमवार शाम करीब 5 बजे सभी कर्मचारियों ने रोज की तरह खाना खाया। मेन्यू में आलू-गोभी की सब्जी शामिल थी। खाना खाने के तुरंत बाद उल्टी, चक्कर, घबराहट, बदन टूटना जैसे लक्षण दिखने लगे। बीमार कर्मचारियों में हार्दिक सोनी (20), प्रागीलाल कुशवाहा (54), गोलू अग्निहोत्री (25), बिहारी लाल पटेल (60), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि कौदर (19), दयाराम कुशवाहा (65), रोशनी रजक (30) और गिरजा रजक (35) शामिल हैं। यह सभी खजुराहो और आसपास के गांवों के निवासी बताए गए हैं।

हालत बिगड़ते ही सभी को रेफर

जिला अस्पताल के डॉक्टर रोशन द्विवेदी के मुताबिक “सभी मरीज फूड पॉइजनिंग जैसे लक्षणों के साथ लाए गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत बिगड़ती गई, इसलिए देर रात सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।” लेकिन झांसी में हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया, जहां चारों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस–स्वास्थ्य विभाग की जांच शुरू

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग रिसॉर्ट पहुंच गए। पुलिस ने भोजन के नमूने, पानी के सैंपल, किचन में रखी सामग्री को जब्त कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे किचन की सफाई और हाइजीन से जुड़े नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने पर असली कारण सामने आएगा।

परिवारों का रो–रोकर बुरा हाल

मृतकों में प्रागीलाल कुशवाहा भी शामिल हैं। उनके भांजे अरविंद कुशवाहा ने बताया “रिसॉर्ट में सभी ने खाना खाया था। कुछ देर बाद सबकी तबीयत खराब होने लगी। मामा सहित चार लोगों की मौत हो गई। बाकी की हालत भी गंभीर है।”

इलाज के दौरान चार मौतें

ग्वालियर मेडिकल के पॉइजन वार्ड में भर्ती रामस्वरूप कुशवाहा (47), गिरजा रजक (35), हार्दिक सोनी (20), गोलू अग्निहोत्री (25) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रशासन ने रिसॉर्ट प्रबंधन को दिए सख्त निर्देश

घटना के बाद प्रशासन ने रिसॉर्ट प्रबंधन को भोजन सामग्री की गुणवत्ता, किचन की साफ-सफाई, खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story