CM मोहन यादव का सख्त एक्शन: कटनी DSP और महिला थाना प्रभारी निलंबित, CSP ख्याति मिश्रा के पति ने लगाए थे आरोप

CM Mohan Yadav
X
अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बदलाव: पंचायत सचिव 7 साल तक कर सकेंगे आवेदन।
कटनी पुलिस के विवाद पर सीएम मोहन यादव ने दो अधिकारियों को डीजीपी कार्यालय अटैच किया है। एसपी अभिजीत रंजन और सीएसपी ख्याति मिश्रा पहले ही हटाई जा चुकी हैं।

Katni Police Controversy : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुलिस अफसरों के विवाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है। सोमवार, 9 जून को उन्होंने कटनी डीएसपी प्रभात कुमार शुक्ला और महिला थाना प्रभारी कटनी मंजू शर्मा पर कार्रवाई करते हुए डीजीपी कार्यालय जबलपुर लाइन अटैच करने के आदेश दिए हैं। एसपी अभिजीत रंजन और सीएसपी ख्याति मिश्रा को पहले ही हटाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कार्रवाई की जानकारी दी। लिखा- कुछ दिन पहले जिला कटनी में हुए घटनाक्रम के फलस्वरूप मैंने दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। DGP ने जांच के बाद कटनी AJK DSP प्रभात कुमार शुक्ला और कटनी महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा को उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय जबलपुर में संबद्ध किया है। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रचलन में है।

परिवार तोड़ने की साजिश
दरअसल, कटनी में सीएसपी रहीं ख्याति मिश्रा के पति डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा (तहसीलदार) ने एसपी अभिजीत रंजन पर उनकी पत्नी को ब्लैकमेल करने और परिवार तोड़ने की साजिश का गंभीर आरोप लगाया था। इतना नहीं उन्होंने परिवार के कुछ सदस्यों से मारपीट किए जाने के आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किए थे। इस पर कुछ पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

अनुशासन के लिए सख्त एक्शन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिहाज से जरूरी है। ऐसे विवादों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story