अर्चना तिवारी मिसिंग केस: 14 दिन बाद आया बड़ा अपडेट, मां को कॉल कर दी महत्वपूर्ण जानकारी; ग्वालियर के कान्सटेबल पर संदेह

कटनी: अर्चना तिवारी मिसिंग केस में बड़ा अपडेट, 14 दिन बाद परिजनों को किया कॉल
X

कटनी: अर्चना तिवारी मिसिंग केस में बड़ा अपडेट, 14 दिन बाद परिजनों को किया कॉल 

नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमयी तरीके से लापता कटनी की अर्चना तिवारी को लेकर 14 दिन बाद बड़ा अपडेट। मां को फोन कर सकुशल होने की दी जानकारी। ग्वालियर के पुलिसकर्मी ने कराई थी टिकट। पढ़ें पूरी खबर

Katni Archana Tiwari missing case: मध्यप्रदेश के कटनी की अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से सफर के दौरान रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं थीं। 14 दिन बाद उन्होंने परिजनों को कॉलकर अपने सकुशल होने की जानकारी दी है। हालांकि, वह कहां और किसके साथ हैं, यह बात भी रहस्या बनी हुई है।

अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रहीं थीं। रक्षाबंधन से ठीक पहले 7 अगस्त को वह इंदौर से कटनी के लिए ट्रेन में सवार हुईं, लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंचीं। उनके अपहरण की आशंका जताई जाने लगी। यह मामला देशभर की सुर्खियों में छाया रहा।

मां से फोन पर बात, नहीं खुला लोकेशन का राज

अर्चना तिवारी ने अचानक अपनी मां को फोन किया और लंबी बातचीत भी की। उन्होंने परिवार को अपनी सुरक्षित होने की जानकारी दी, मगर यह साफ नहीं किया कि वह कहां हैं और किसके साथ रह रही हैं।

टिकट बुक करने वाले पुलिसकर्मी पर सवाल

जीआरपी की जांच में सामने आया है कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के पुलिस कांस्टेबल ने बुक किया था। रेलवे पुलिस (GRP) ने भंवरपुरा थाने में पदस्थ इस कांस्टेबल से भी पूछताछ शुरू की है। हालांकि, अब तक खुलासा नहीं किया।

पुलिस और GRP कर रही लोकेशन ट्रेस

GRP के पास इस बात के सबूत हैं कि टिकट उसी कांस्टेबल द्वारा खरीदा गया था। पुलिस अब मोबाइल लोकेशन के आधार पर अर्चना का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

परिवार को मिली राहत, जांच जारी

अर्चना के सकुशल होने की खबर से परिवार ने राहत की सांस ली है, लेकिन पूरे मामले की असली वजह और उनकी रहस्यमयी गैरहाजिरी पर अब भी सवाल बरकरार हैं। पुलिस जांच जारी रखे हुए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story