ज्योतिरादित्य सिंधिया का सहारा नृत्य: आदिवासियों संग मोर पंख लेकर थिरके केंद्रीय मंत्री, देखें वीडियो

MP News: अशोकनगर जिले के चंदेरी और आसपास के गांवों का दौरा कर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। वे चंदेरी में कार्यक्रम के बाद सीधे आदिवासी बहुल गांव काटीटोर पहुंचे, जहां ‘ग्राम चौपाल’ में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, लेकिन उससे पहले जो नजारा सामने आया, उसने सबका दिल जीत लिया।
आदिवासी नृत्य में इस अंदाज़ में झूमे केंद्रीय मंत्री
चौपाल स्थल पर जैसे ही आदिवासी समुदाय ने अपनी पारंपरिक ‘सहारा नृत्य’ की धुन छेड़ी, सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए और कमर में लाल दुपट्टा, हाथ में डंडा और मोरपंख लेकर उनके साथ झूमने लगे। यह नजारा लगभग 5 मिनट तक चला, जहां मंत्री और ग्रामीण एक साथ थिरकते नजर आए। ग्रामीणों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
आज, चंदेरी के ग्राम कालीटोर में आयोजित ग्राम चौपाल में अपने परिवारजनों के संग सहभागिता की।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 19, 2025
जनता से संवाद किया, उनकी बातों को सुना, और उत्सव के इस माहौल में उनके साथ खुशी के पल साझा किए।
यही तो है असली भारत की खूबसूरती! 🇮🇳 pic.twitter.com/kd3jimdbDH
सिंधिया ने चौपाल में बैठकर सुनीं समस्याएं
ग्राम चौपाल के दौरान केंद्रीय मंत्री ने खटिया पर बैठकर बिजली और पानी की समस्याएं सुनीं। अंगूरी बाई नाम की महिला ने जैसे ही पानी की समस्या बताई, सिंधिया ने तुरंत सबमर्सिबल पंप मोटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गांव में श्रमदान से तालाब निर्माण का सुझाव दिया और कहा, "जब मैं अगली बार आऊं, तो यहां तालाब होना चाहिए।"
