ज्योतिरादित्य सिंधिया का सहारा नृत्य: आदिवासियों संग मोर पंख लेकर थिरके केंद्रीय मंत्री, देखें वीडियो

आदिवासियों संग मोर पंख लेकर थिरके केंद्रीय मंत्री, देखें वीडियो
X
MP News: अशोकनगर जिले के चंदेरी और आसपास के गांवों का दौरा कर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए।

MP News: अशोकनगर जिले के चंदेरी और आसपास के गांवों का दौरा कर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। वे चंदेरी में कार्यक्रम के बाद सीधे आदिवासी बहुल गांव काटीटोर पहुंचे, जहां ‘ग्राम चौपाल’ में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, लेकिन उससे पहले जो नजारा सामने आया, उसने सबका दिल जीत लिया।

आदिवासी नृत्य में इस अंदाज़ में झूमे केंद्रीय मंत्री
चौपाल स्थल पर जैसे ही आदिवासी समुदाय ने अपनी पारंपरिक ‘सहारा नृत्य’ की धुन छेड़ी, सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए और कमर में लाल दुपट्टा, हाथ में डंडा और मोरपंख लेकर उनके साथ झूमने लगे। यह नजारा लगभग 5 मिनट तक चला, जहां मंत्री और ग्रामीण एक साथ थिरकते नजर आए। ग्रामीणों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।



सिंधिया ने चौपाल में बैठकर सुनीं समस्याएं
ग्राम चौपाल के दौरान केंद्रीय मंत्री ने खटिया पर बैठकर बिजली और पानी की समस्याएं सुनीं। अंगूरी बाई नाम की महिला ने जैसे ही पानी की समस्या बताई, सिंधिया ने तुरंत सबमर्सिबल पंप मोटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गांव में श्रमदान से तालाब निर्माण का सुझाव दिया और कहा, "जब मैं अगली बार आऊं, तो यहां तालाब होना चाहिए।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story