जबलपुर-कटरा स्पेशल ट्रेन: अमरनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा हुई आसान, रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेन; देखें शेड्यूल

जबलपुर-कटरा स्पेशल ट्रेन से वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा हुई आसान
X

जबलपुर-कटरा स्पेशल ट्रेन से वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा हुई आसान

अमरनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने जबलपुर से वैष्णो देवी के लिए दो विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जानें शेड्यूल, रूट और बुकिंग प्रक्रिया।

Jabalpur to Vaishno Devi Train: वैष्णो देवी और अमरनाथ दर्शन करना चाहते हैं तो आपके अच्छी खबर है। रेलवे ने जबलपुर से कटरा (जम्मू कश्मीर) के लिए स्पेशन ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन अगस्त महीने में दो फेरे लगाएगी। 25 जुलाई से बुकिंग शुरू हो गई है। यह ट्रेन हजारों श्रद्धालुओं के लिए सीधा और आरामदायक यात्रा विकल्प होगी।

ट्रेन नंबर और समय-सारणी

जबलपुर से कटरा स्पेशल ट्रेन (01707) 4 अगस्त और 11 अगस्त को जबलपुर स्टेशन से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, ग्वालियर और मुरैना में दिया गया है।

  • कटनी मुरवारा – सुबह 6:45 बजे
  • दमोह – सुबह 8:10 बजे
  • सागर – सुबह 9:15 बजे
  • झांसी, ग्वालियर, मुरैना होते हुए कटरा

कटरा जबलपुर ट्रेन का शेड्यूल

वापसी में कटरा-जबलपुर ट्रेन (01708) 5 अगस्त और 12 अगस्त को रात 9:15 बजे कटरा स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना होगी। तीसरे दिन सुबह 9:35 बजे यह जबलपुर स्टशन पहुंचेगी। सागर स्टेशन में यह सुबह 3:30 बजे, दमोह सुबह 4:50 बजे और कटनी मुरवारा स्टेशन सुबह 7:15 बजे पहुंचेगी।

श्रद्धालुओं के लिए सौगात

इस विशेष ट्रेन से मध्यप्रदेश के श्रद्धालु वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा के लिए अब सीधे ट्रेन से पहुंच सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी सुविधाजनक और सुरक्षित बनेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए इस ट्रेन को दो बार चलाने का निर्णय लिया है।

टिकट बुकिंग कब से?

टिकट बुकिंग 25 जुलाई से शुरू कर दी गई है। ट्रेन चूंकि सीमित समय और फेरे के लिए संचालित की जा रही है। लिहाजा, टिकट बुकिंग जल्दी कर लें। IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी स्टेशन पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।

यात्रियों को यह होगा फायदा

श्रद्धालु बिना ट्रेन बदले सीधे वैष्णो देवी कटरा पहुंच सकेंगे। भीड़-भाड़ की बजाय आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। इस ट्रेन से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। MP-North India के बीच सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story