जबलपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन रफ्तार पर लगाम अभी भी कसी नहीं जा सकी है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला जबलपुर से सामने आया, जहां एक भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
घटना कुंडम क्षेत्र के पिटकुई गांव के पास परियट नदी के पास की है। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो मौके पर ही पलट गया और बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर जमा हो गए।
दुर्घटना में बाइक सवार ससुर, दामाद और नाती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कुंडम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। यह हादसा फिर वही सवाल खड़ा करता है। आखिर सड़कों पर रफ्तार कब तक जान लेती रहेगी?
