एकलव्य आदिवासी छात्रावास से 3 छात्र लापता, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। जिले के रामपुर क्षेत्र में संचालित आदिवासी एकलव्य छात्रावास से तीन छात्र अचानक लापता हो गए हैं। छात्रों के गायब होने की जानकारी मिलते ही छात्रावास में हड़कंप मच गया है और परिजन बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक तीनों छात्रों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी थी।
जानकारी के मुताबिक, यह आदिवासी एकलव्य छात्रावास रामपुर क्षेत्र में संचालित है, जहां रहकर विभिन्न जिलों के छात्र पढ़ाई करते हैं। लापता हुए तीनों छात्र बालाघाट, सिवनी और एक अन्य जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात सभी छात्रों ने नियमित रूप से भोजन किया था, लेकिन उसके बाद से ही तीनों छात्र छात्रावास से गायब हैं।
जब देर रात तक छात्रों का कोई पता नहीं चला तो छात्रावास प्रबंधन और अन्य छात्रों को चिंता हुई। सुबह तक स्थिति साफ न होने पर परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद परिजनों ने गोरखपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप है कि छात्रावास प्रबंधन इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है। छात्रों के अचानक लापता होने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस आसपास के इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और संभावित स्थानों पर खोजबीन कर रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और छात्रों की सुरक्षित बरामदगी के प्रयास जारी हैं। वहीं, इस घटना के बाद एकलव्य छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
