जबलपुर में दिनदहाड़े डकैती: 12 किलो सोना, 5 लाख नकदी; कट्टा अड़ाकर लूट ले गए बदमाश

जबलपुर: सिहोरा के खितौला इसाफ बैंक में डकैती का CCTV फुटेज
X

जबलपुर: सिहोरा के खितौला इसाफ बैंक में डकैती का CCTV फुटेज 

जबलपुर जिले के सिहोरा के खितौला में पांच बदमाशों ने कट्टे की नोक पर इसाफ बैंक को लूट लिया। स्ट्रांग रूम से 12 किलो सोना और पांच लाख नकदी लेकर फरार, पुलिस ने नाकेबंदी शुरू की।

Jabalpur bank robbery: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार (11 अगस्त 2025 ) सुबह डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। सिहोरा के खितौला स्थित इसाफ बैंक से 5 बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 12 किलो सोना और 5 लाखा नकदी लूट ले गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लुटेरों को तलाशने पुलिस जगह जगह बैरिकेटिंग कराई है।

कैसे हुई वारदात?

जबलपुर जिले के खितौला (सिहोरा) में यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर बैंक पहुंचे थे। चार लोग बैंक में घुसे और एक बाहर पहरेदारी करता रहा।

बदमाशों ने बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को डरा धमकाकर कमरे में बंद कर दिया और मैनेजर की कनपटी पर कट्टा रखकर स्ट्रांग रूम खोलने को कहा। वहां से 12 किलो सोना और ₹5 लाख नकदी थैलों में भरकर फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। आसपास के थानों को अलर्ट कर जगह-जगह नाकेबंदी शुरू कर दी है। लुटेरों के भागने के रूट पर चेकिंग की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

प्रारंभिक जांच में खुलासे

पुलिस का मानना है कि वारदात पूरी तरह से प्री-प्लान्ड थी। बदमाशों को बैंक के खुलने का समय और स्ट्रांग रूम का लोकेशन पहले से पता था। उनके पास बैंक की रूटीन गतिविधियों की भी पूरी जानकारी थी। यही कारण है कि इतनी आसानी से वह वारदात कर निकल गए।

स्थानीय लोगों में दहशत

दिनदहाड़े हुई इस डकैती से इलाके में दहशत और आक्रोश है। बैंक के ग्राहकों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story