रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन में बजा फायर सेफ्टी अलार्म: कोच में धुआं निकलने की अफवाह से मची भगदड़, रेलवे पुलिस जांच में जुटी

कोच में धुआं निकलने की अफवाह से मची भगदड़, रेलवे पुलिस जांच में जुटी
X
रेलवे पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। अधिकारियों ने कहा कि अलार्म से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मैहर (सतना)। बुधवार सुबह रीवा से जबलपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन में अचानक अफरातफरी मच गई। ट्रेन के सी-1 कोच में लगे अलार्म के बजते ही यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे झुकेही स्टेशन के पास हुई, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी थी। जैसे ही अलार्म बजा, ट्रेन स्टाफ ने घोषणा कर यात्रियों को तुरंत कोच खाली करने के निर्देश दिए। यात्री अपना सामान लेकर तेजी से नीचे उतरने लगे। इस दौरान स्टेशन पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।

कोच में धुआं दिखते ही मचे हालात

यात्रियों के अनुसार, ट्रेन के सी-1 कोच में धुआं नजर आने के बाद अफरातफरी मच गई। कई लोगों ने यह सोचकर कि आग लग गई है, तुरंत कोच छोड़ दिया। हालांकि, बाद में जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर अलार्म सिस्टम से छेड़छाड़ की थी और झूठी सूचना फैलाई थी।

रेलवे पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और स्टेशन स्टाफ मौके पर पहुंचे और पूरे कोच की जांच की। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।

जांच में जुटे अधिकारी

रेलवे पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। अधिकारियों ने कहा कि अलार्म से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story