स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: इंदौर फिर बना सबसे स्वच्छ शहर, उज्जैन भी टॉप पर; MP के 8 शहर पुरस्कृत

Swachhta Ranking 2024: स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीेजे घोषित कर दिए गए। इंदौर को लगातार 8वीं बार देश का सबसे स्वच्छ घोषित किया गया है। वहीं, 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में उज्जैन ने पहली रैंक हासिल कर नया इतिहास रचा है। राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, बुधनी और देवास समेत मध्य प्रदेश के 8 शहर पुरस्कृत किए गए हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में इंदौर-उज्जैन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रतिमा बागरी, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, उज्जैन से महापौर मुकेश टटवाल, ननि अध्यक्ष कलावती यादव, और आयुक्त आशीष पाठक ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इंदौर की सफाई व्यवस्था बनी देश के लिए मिसाल
- इंदौर स्वच्छता में 2017 से लगातार सिरमौर बना हुआ है। उसकी यह परफॉरमेंस अन्य शहरों के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। इंदौर को इस वर्ष सुपर स्वच्छता लीग में पहली रैंक मिली है। इस कटेगरी में टॉप-3 रहने वाले 23 शहर शामिल हैं।
- इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, इंदौर अब मार्गदर्शक की भूमिका में आ गया है। हमारा लक्ष्य नंबर-1 बने रहना नहीं, बल्कि देश के अन्य श्हरों को प्रेरित करना है।

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन अव्वल
मध्य प्रदेश के इन शहरों को मिला सम्मान
- स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में भोपाल देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया।
- देवास, शाहगंज को प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- जबलपुर को स्पेशल मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड और ग्वालियर को स्टेट लेवल अवॉर्ड मिला।
भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर भी पुरस्कृत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को 10 लाख से अधिक जनसंख्या की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला है। 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों में देवास को प्रथम पुरस्कार और 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में शाहगंज को तृतीय पुरस्कार मिला है। सफाई मित्र सुरक्षित शहर की श्रेणी में जबलपुर और ग्वालियर को प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर से पुरस्कृत किया गया।
स्वच्छता के क्षेत्र में हमने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। लेकिन कई कठिन चुनौतियों का सामना भी करना है। Plastic तथा electronic waste पर नियंत्रण करना तथा उनसे होने वाले प्रदूषण को रोकना एक बड़ी चुनौती है। pic.twitter.com/IMeuBPfzSe
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 17, 2025
MP के 203 शहरों को मिली स्टार रेटिंग
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में भोपाल दूसरे, जबलपुर 5वें और ग्वालियर 14 वें स्थान पर है। एमपी के 203 शहरों को स्टार रेटिंग प्रमाणीकरण मिला है। गत वर्ष की अपेक्षा यह आंकड़ा 12% अधिक है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर को 7 स्टार, देवास, रीवा और सतना को 5 स्टार रैंक मिली है। मध्य प्रदेश के 36 शहरों को 3 स्टार और 161 शहरों को 1 स्टार रैंक मिली है।
