इंदौर में बेकाबू ट्रक की दहशत:: इंदौर में बेकाबू ट्रक की दहशत: एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा, 3 की मौत, 12 घायल

इंदौर में बेकाबू ट्रक का तांडव: एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा, 3 की मौत, 12 घायल
X

इंदौर में बेकाबू ट्रक का तांडव: एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा, 3 की मौत, 12 घायल

इंदौर में बेकाबू ट्रक ने एक किलोमीटर तक कहर मचाया, 3 की मौत, 12 घायल। ड्राइवर शराब के नशे में था। जानिए हादसे की पूरी डिटेल्स।

Indore Truck Accident Update: इंदौर में सोमवार (16 सितंबर 2025) शाम बेकाबू ट्रक ने करीब एक किलोमीटर तक जमकर तांडव मचाया। एयरपोर्ट रोड पर एक के बाद एक उसने 15 लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 12 राहगीर घायल हैं। इनमें एक ही परिवार के 4 सदस्य घायल हैं। मृतकों में रिटायर्ड प्रोफेसर भी शामिल हैं। घायल अलग-अलग 5 अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं।

हादसे में इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा के वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जोशी, वैशाली नगर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी की मौके पर मौत हो गई। जबकि, महेश खतवासे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है।

ट्रक में आग, बाइक फंसने से धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक संख्या MP09 ZP 4069 ने करीब 15 लोगों को टक्कर मारी। एक बाइक ट्रक में फंस गई, जो ट्रक के साथ घिसटती रही। चिंगारी से बाइक और ट्रक दोनों में आग लग गई। पहले अफवाह थी कि लोगों ने ट्रक में आग लगाई, पर बाद में स्पष्ट हुआ कि आग दुर्घटनावश लगी।

पांच अस्पतालों में घायलों का इलाज

घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गीतांजलि अस्पताल में 6 मरीज, वर्मा यूनियन और बांठिया अस्पताल में 2-2 o अरबिंदो और भंडारी अस्पताल में 1-1 घायल को भर्ती कराया गया है। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

नो-एंट्री जोन में कैसे घुसा ट्रक?

पुलिस के मुताबिक, ट्रक सांवेर रोड से गत्ते पोलो ग्राउंड जा रहा था, लेकिन ड्राइवर रास्ता भटक कर एयरपोर्ट रोड पहुंच गया। शाम को भारी वाहनों की एंट्री बैन रहती है, इसके बावजूद ट्रक नो-एंट्री में घुस गया। कालानी नगर में पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। बड़ा गणपति चौराहे तक बेकाबू हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा, नशे में था ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शी सुभाष सोनी ने बताया, ड्राइवर नशे में था और ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिस कारण उसे संभाल नहीं पाया। डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने भी पुष्टि की कि ड्राइवर नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।

कलेक्टर भावुक हुए, कहा– यह मेरी बेटी है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर शिवम वर्मा खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों की मॉनिटरिंग की। अरबिंदो अस्पताल में बच्ची की हालत देखकर वह भावुक हो गए। कहा, यह मेरी बेटी है। कलेक्टर ने सभी डॉक्टरों को घायलों की बेहतर चिकित्सा सुनिश्चित करने को कहा।

विधायक और प्रशासन मौके पर पहुंचे

विधायक मालिनी गौड़, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला ने घटनास्थल और अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की। मालिनी गौड़ ने कहा, ट्रकों की एंट्री पर बड़ी चूक हुई है। आगे ऐसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story