Indore Robber Bride: दुल्हन ने शादी की रात कर दिया कांड, इंदौर पुलिस ने पीथमपुर से किया गिरफ्तार

Indore Robber Bride Arrest : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। बताया कि शादी की रात ही वह गहने और नकदी लेकर फरार हो गई थी। चंदन नगर थाना पुलिस ने उसे पीथमपुर से अरेस्ट किया है।
पीड़ित जितेंद्र गोयल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी मुस्कान नामक युवती से हुई थी, लेकिन शादी की रात ही वह घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। जांच के दौरान पुलिस ने युवती मुस्कान और उसके सहयोगी शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, इनका एक साथी फरार है।
क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस
पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह लोग इस तरह की और वारदातों में शामिल तो नहीं रहे।
पड़ोसन ने पार किए 12 लाख के जेवर
इंदौर पुलिस ने चोरी के एक मामले में पड़ोस में रहने वाली महिला और नागदा के ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया। इनसे ₹12 लाख के जेवर और ₹3.37 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पीड़ित की पत्नी ने करवा चौथ से पहले अलमारी चेक की, तब चोरी का पता चला। महिला ने चोरी के गहने सुनार को बेंच दिए थे।
