Road Accident: ड्राइवर की झपकी से उजड़ गई खुशियां, इंदौर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 7 घायल

indore-road-accident-umrikheda-two-cars-collision-one-dead-seven-injured
X

इंदौर के उमरीखेड़ा इलाके में ड्राइवर को झपकी आने से दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सनावद निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इंदौर के उमरीखेड़ा इलाके में ड्राइवर को झपकी आने से दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सनावद निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मुंबई के दंपती समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज एमवायएच और निजी अस्पताल में जारी है।

इंदौर। जिले के उमरीखेड़ा इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण दो कारें आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मुंबई से आए एक दंपती सहित कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) भेजा गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक कार उज्जैन से ओंकारेश्वर की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कार सनावद से एक मरीज को इलाज के लिए इंदौर ला रही थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उज्जैन से आ रही कार के ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से जा टकराया।

सनावद निवासी की अस्पताल में मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में सनावद निवासी भैयालाल (45 वर्ष), पिता लक्ष्मलाल, जो इलाज के लिए इंदौर लाए जा रहे थे, की अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, भैयालाल पहले से बीमार थे और बेहतर इलाज की उम्मीद में उन्हें इंदौर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घायलों में मुंबई निवासी निखिल कोठारी और उनकी पत्नी सलोनी शामिल हैं। दोनों उज्जैन और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि वे रविवार को उज्जैन में रुके थे और सोमवार सुबह टैक्सी किराए पर लेकर ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया।

घायलों में कई की हालत गंभीर

घायल दंपति मुंबई में नौकरी करते हैं और मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। हादसे के बाद उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और वे एमवायएच में भर्ती हैं। इसके अलावा, उज्जैन निवासी अमन पुत्र रशीद खान, सनावद निवासी ओमप्रकाश पुत्र आलोक चंद, चेतराम पुत्र बारेलाल, अरबाज और पवन निवासी सदरसर भी इस हादसे में घायल हुए हैं। ओमप्रकाश को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज एमवायएच में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि चेतराम और मृतक भैयालाल आपस में रिश्तेदार थे। सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story