Parapagus Dicephalic Twins: इंदौर में दुर्लभ बच्चे का हुआ जन्म - एक शरीर, दो सिर; जानिए डॉक्टर्स ने क्या कहा

X
Parapagus Dicephalic Twins
इंदौर के एमटीएच अस्पताल में महिला ने जन्म दिया Parapagus Dicephalic Conjoint जुड़वा बच्चे को। जानिए इस दुर्लभ केस की डिटेल्स और मेडिकल विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया।
Parapagus Dicephalic Twins:मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दुर्लभ केस सामने आया है। एमटीएच अस्पताल में महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के सिर दो हैं लेकिन धड़ एक है। बच्चे के दो लीवर एक दिल और दो फेफड़े हैं। बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं। दोनों बच्चे शारीरिक रूप से एक-दूसरे से जुड़े हैं। मेडिकल भाषा में इन बच्चों को Parapagus Dicephalic Conjoint Twins कहा जाता है।
मेडिकल टीम भी चौंक गई
देवास की गर्भवती महिला को इमरजेंसी में स्त्री रोग विभाग के प्रमुख डॉ. प्रो. निलेश दलाल की यूनिट में भर्ती किया था। महिला को जब लेबर पेन शुरू हुआ तो तत्काल डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की गई। डॉक्टरों की निगरानी में सुरक्षित प्रसव कराया गया, लेकिन नवजात शिशुओं की दुर्लभ स्थिति ने मेडिकल टीम को भी चौंका दिया।बच्चों की हालत नाजुक
डॉक्टरों के अनुसार, इस प्रकार के जुड़वां बच्चे लाखों जन्मों में शायद ही कभी देखने को मिलते हैं। ये बच्चे शरीर से पूरी तरह जुड़े होते हैं, लेकिन उनके सिर अलग-अलग होते हैं। कई मामलों में उनके दिल, फेफड़े और अन्य अंग भी साझा होते हैं, जिससे उनकी जिंदगी बचाना और उपचार करना बेहद जटिल हो जाता है। मौजूदा समय में नवजात बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें विशेष चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।क्या हैं Parapagus Dicephalic जुड़वां बच्चे?
यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब भ्रूण एक शरीर के साथ दो सिरों का विकास करता है। ऐसे बच्चों में अंगों की संख्या सीमित होती है और वे कई बार एक ही दिल, फेफड़े और पाचन तंत्र साझा करते हैं। यह एक प्रकार के conjoined twins होते हैं जो मेडिकल साइंस में "अत्यंत दुर्लभ और जटिल" श्रेणी में आते हैं।डॉक्टरों की टीम ने क्या कहा?
डॉ. निलेश दलाल ने बताया कि महिला की गर्भावस्था पहले से ही जटिल थी। हमने समय रहते डिलीवरी कराई, लेकिन जुड़वां बच्चों की यह स्थिति बहुत दुर्लभ है। उन्हें अभी विशेष निगरानी में रखा गया है।
