राजा रघुवंशी मर्डर: सामने आया आखिरी Video, सोनम के भाई से पूछताछ करेगी शिलॉन्ग पुलिस; नार्को टेस्ट की मांग

राजा रघुवंशी मर्डर: सामने आया आखिरी Video, सोनम के भाई से पूछताछ करेगी शिलॉन्ग पुलिस; नार्को टेस्ट की मांग।
Raja Raghuwanshi Murder : मेघालय में हुए हनीमून मर्डर केस में नया अपडेट आया है। शिलान्ग का एक वीडियो समाने आया है, जिसमें राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम नजर आ रही हैं। यह वीडियो हरियाणा के फोटोग्राफर देवेंद्र सिंह देव ने शूट किया था। जिसमें सोनम सफेद शर्ट पहने दिख रही है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी वीडियो की पुष्टि की है।
वीडियो में कैद हुए सोनम-राजा
फोटोग्राफर देवेंद्र सिंह देव सोनीपत के रहने वाले हैं। 23 मई को वह शिलॉन्ग घूमने गए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि 23 मई को सुबह 9:45 बजे वह सोहरा के डबल‑डेकर ब्रिज पर वीडियो शूट कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे राजा और सोनम भी कैमरे में कैद हो गए। सोनम सफेद शर्ट पहने थी। देव ने एक और वीडियो होने का दावा किया है, जिसमें वह तीन लोग भी दिख रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया है।
राजा-सोनम रघुवंशी का आखिरी Video
गोरखपुर जाना चाहती थी सोनम
शिलॉंग में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम कई दिन इंदौर में रही। फिर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। वहां उसकी मुलाकात उजाला यादव नामक शख्स से हुई थी। उजाला ने दावा किया कि सोनम गोरखपुर जाना चाहती थी, लेकिन ट्रेन न होने के कारण वाराणसी से गाजीपुर तक बस से सफर किया। उजाला के मुताबिक, सोनम बेहद तनाव में थी। उसके साथ दो अन्य लड़के थे।
सोनम-राज के नार्को‑टेस्ट मांग
इंदौर में राजा के घर तेरहवीं समारोह हुआ। इसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। सोनम का भाई गोविंद भी इस दौरान मौजूद हुआ। बताया कि शिलॉंग पुलिस उनसे पूछताछ के लिए बुलाया है। राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज का नार्कोटिक टेस्ट (नार्को‑टेस्ट) कराए जाने की मांग की है।
इंदौर में कैंडल मार्च और फांसी की मांग
माता‑वसुंधरा सेवा समिति ने मेघालय सरकार को 5,000 पोस्टकार्ड भेजे, जिसमें आरोपियों को फास्ट‑ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और फांसी की सजा देने की मांग है। इंदौर में हुई कैंडल मार्च के दौरान सचिन ने कहा, “सोनम के परिवार पर भी कार्रवाई हो, नहीं तो आंदोलन करेंगे।