राजा रघुवंशी की हत्या केस: सोनम 15 दिन से बेसुराग, परिवार बोला- मेघालय पुलिस पर नहीं भरोसा; पटवारी ने उठाई CBI जांच की मांग

Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi murder case, Meghalaya honeymoon murder, Indore transporter murder
X

Raja Raghuvanshi Murder Updates

मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई। पटवारी ने मामले में CBI जांच की मांग की है।

Raja Raghuwanshi Murder Case : मेघालय में हुए सनसनीखेज हत्या कांड में मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई है, जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार (7 जून) को परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। साथ ही CBI जांच की मांग की है।

इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम को 23 मई को आखिरी बार देखा गया था। 2 जून को राजा का शव मिला, जबकि सोनम का अब तक सुराग नहीं लग पाया। यह घटना बांग्लादेश सीमा से सटे क्षेत्र में हुई, जिससे अपहरण और अंतरराष्ट्रीय तस्करी की आशंकाएं भी जुड़ गई हैं।

पटवारी बोले-मुख्यमंत्री से करूंगा बात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, परिवार की इच्छा और हालात मामले में CBI जांच की मांग करते हैं। मेघालय पुलिस की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं है। मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात करूंगा और केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराऊंगा।

राजा रघुवंशी के भाई बोले-
राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा - हमें मध्य प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों से समर्थन मिला है, लेकिन मेघालय पुलिस की जांच बहुत सीमित है। वे घटनास्थल के 50 फीट के दायरे तक ही सर्च कर रहे हैं। CCTV फुटेज भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है।


राजा रघुवंशी के परिवार की 4 मांगें

  1. CBI से निष्पक्ष जांच
  2. सोनम रघुवंशी की तत्काल तलाश
  3. मेघालय पुलिस को केंद्र से मार्गदर्शन
  4. अंतरराष्ट्रीय पहलू की जांच (बांग्लादेश सीमा के कारण)

पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
राजा रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई थी। 20 मई को वह पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने गए मेघालय गए थे। शिलांग में उनकी हत्या के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था और सीमाई इलाकों में बढ़ते अपराध पर सवाल उठे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि स्थानीय प्रशासन के रवैये से वे निराश हैं। केवल केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से ही न्याय संभव है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड, कब, क्या हुआ, पूरी टाइमलाइन

  • 23 मई: राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम को आखिरी बार मेघालय में देखा गया। इसके बाद दोनों लापता हो गए।
  • 24-25 मई: परिवार ने मेघालय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने सीमित क्षेत्र में तलाशी शुरू की।
  • 26-31 मई: CCTV फुटेज में राजा और सोनम को आखिरी बार एक होटल के पास देखा गया।
  • 2 जून: राजा रघुवंशी का शव मिला। हत्या की पुष्टि हुई, लेकिन सोनम का सुराग नहीं मिला।
  • 3-5 जून: मेघालय पुलिस की जांच पर सवाल उठे। परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही सीबीआई जांच की मांग उठाई।
  • 6-7 जून : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, मामले की CBI जांच होनी चाहिए। CM मोहन यादव से बात करने आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के स्तर पर जांच की मांग उठाई।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story