राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम ने पुलिस को क्या बताया? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या है? राजा की मां का बड़ा खुलासा... जानिए हर अपडेट

राजा रघुवंशी हत्या मामला, सोनम ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस ने मध्यप्रदेश समेत पूरे देश को चौंका दिया है। एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी हर घंटे नया मोड़ ले रही है। इस हाई-प्रोफाइल केस में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं, वहीं पुलिस लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपको इस सनसनीखेज मामले से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट, आरोपी कौन हैं, किन वजहों से हत्या हुई और पुलिस जांच कहां तक पहुंची है- इसकी पल-पल की जानकारी देंगे।
Live Updates
- 9 Jun 2025 8:49 PM
राजा रघुवंशी हत्याकांड: 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में भेजे गए आरोपी
शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीन आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में लिया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि उन्हें सीजेएम जज के सामने पेश किया गया। जहां से 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस के सुपुर्द किया गया है। चौथा आरोपी आनंद भी सागर-बीना से इंदौर लाया जा रहा है। चारों को शिलांग पुलिस शिलांग ले जाएगी।
#WATCH | इंदौर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस को तीन आरोपियों- आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
एडिशनल DCP(क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया, "...उन्हें सीजेएम जज के सामने पेश किया गया और शिलांग पुलिस को 7… pic.twitter.com/l8Yb7Ec8zd - 9 Jun 2025 7:18 PM
मेघालय पुलिस ने सोनम को कस्टडी में लिया
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी को हिरासत में लिया है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद उसे मेघालय ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस मामले में अब 4 लोगों गिरफ्तार किए गए हैं। 3 की पहचान आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज कुशवाह के रूप में हुई है।
#WATCH | राजा रघुवंशी हत्याकांड | मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जिला अस्पताल लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 3 की पहचान आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह के रूप में हुई है। https://t.co/7qGgqelMW1 pic.twitter.com/1YoxldxLCp - 9 Jun 2025 7:14 PM
मेघालय के पर्यटन मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने सोमवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज्य की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि सरकार इस पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। साथ ही खुलासा किया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया डाओ गुवाहटी से खरीदा गया था और वारदात को शिलांग में अंजाम दिया गया।
- 9 Jun 2025 5:02 PM
नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम रघुवंशी
राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सोनम रघुवंशी खुद राजा को सुनसान जगह पर लेकर गई थी। वारदात के बाद वह नेपाल भागने की फिराक में थी। पहचान से बचने के लिए सोनम ने सफर के लिए रात का वक्त चुना। बताया जा रहा है कि सोनम और राज कुशवाहा की पहचान ऑफिस में हुई थी, जहां राज बिलिंग का काम करता था। यहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए।
- 9 Jun 2025 4:38 PM
राजा की मां का बड़ा दावा- सोनम को बेटे में नहीं थी दिलचस्पी
राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में राजा की मां ने मीडिया के सामने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे राजा ने कुछ समय पहले ही घर पर यह बात कही थी कि सोनम को उसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।
राजा की मां के मुताबिक, “राजा ने मुझसे कहा था कि सोनम उसे इग्नोर करती है, बातों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेती और अक्सर उसे टालने की कोशिश करती है। हम भी यही महसूस कर रहे थे कि दोनों के बीच पहले जैसा रिश्ता नहीं रह गया था।” यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है जब पुलिस हत्याकांड के पीछे की साजिश को खंगाल रही है और सोनम रघुवंशी पहले ही सरेंडर कर चुकी है। ऐसे में मां का यह बयान जांच की दिशा और तेजी से मोड़ सकता है।
- 9 Jun 2025 4:16 PM
पोस्टमार्टम रिपोर्ट: राजा के सिर और पीठ पर वार से हुई मौत
राजा रघुवंशी की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन पर दो बार हमला किया गया था- एक बार पीठ पर और दूसरी बार सिर पर। इन्हीं घातक हमलों की वजह से उनकी मौत हुई। हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी फिलहाल गाजीपुर पुलिस की हिरासत में है।
- 9 Jun 2025 4:14 PM
राजा रघुवंशी मर्डर केस लाइव अपडेट: अब तक 5 गिरफ्तार, सोनम को शिलॉन्ग लाया जाएगा
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने सोमवार को जानकारी दी कि सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया है और उसे अब आगे की जांच के लिए शिलॉन्ग लाया जाएगा। डिप्टी सीएम के अनुसार, पुलिस की सर्च कार्रवाई में इंदौर से राजा सिंह कुशवाहा और विशाल सिंह चौहान, ललितपुर से आकाश राजपूत और सागर (बीना) से आनंद कुर्मी को पकड़ा गया है।
- 9 Jun 2025 3:56 PM
सोनम ने सुनाई हत्या और अपहरण की कहानी
गाजीपुर पुलिस ने सोनम से पूछताछ की है। उसने बताया कि पति राजा रघुवंशी के साथ वह मेघालय घूमने गई थी, जहां कुछ लोगों ने पति की हत्या कर उसके गहने लूट लिए और अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कुछ याद नहीं है। सोनम ने बताया कि होश आने पर उन लोगों ने वाहन में बैठाकर गाजीपुर के इस ढाबे पर छोड़ दिया।
- 9 Jun 2025 3:53 PM
ढाबा मालिक ने सुनाई कहानी
गाजीपुर के जिस ढाबे में सोनम रघुवंशी ने सरेंडर किया है। उस काशी ढाबा के मालिक साहिल यादव ने कहानी बताई है। उसने बताया कि सोनम रविवार-सोमवार रात करीब 1 बजे पैदल उनके ढाबे पर पहुंची और परिवार से बात करने के लिए फोन मांगा। फोन पर भाई से बात करते हुए वह फूट-फूटकर रोने लगी।
साहिल ने उसे पानी दिया और आराम करने को कहा। फिर परिवार के कहने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सोनम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के आने से पहले सोनम ने बताया कि उसकी नई शादी हुई थी और वह हनीमून पर मेघालय गई थी, जहां गहनों की चोरी के दौरान पति की हत्या हो गई। इस पर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि हम सभी हैरान हैं। मेघालय पुलिस ने सोनम को मास्टरमाइंड बताया है। हम चाहते हैं कि जांच में हमें भी शामिल किया जाए ताकि हम सोनम से सच जान सकें।
- 9 Jun 2025 2:39 PM
23 मई को सोनम-राजा के साथ दिखे थे 3 अन्य लोग
शिलॉन्ग के टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पैड ने राजा और सोनम के साथ तीन अन्य लोगों को देखा था। उसने मेघालय पुलिस को बताया इंदौर के दंपति को वह अच्छी तरह से पहचानता है, क्योंकि एक दिन पहले उसने नोंग्रियात घुमाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। 23 मई सुबह 10 बजे राजा और सोनम को तीन पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलाखियात के बीच देखा था।
