इंदौर में बारिश का कहर: पानी टंकी की दीवार गिरी, 3 की मौत, 1 घायल

Indore rain accident
X

Indore rain accident

इंदौर के बिजलपुर (राऊ) इलाके में बारिश के दौरान पानी की टंकी की दीवार गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 1 युवक घायल हो गया। पुलिस जांच में जुटी।

इंदौर: शहर में लगातार हो रही तेज बारिश अब कहर बनकर टूट रही है। ताजा मामला बिजलपुर (राऊ) इलाके का है, जहां शिव सिटी में बन रही पानी की टंकी की दीवार अचानक गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में 3 की मौत, 1 घायल

जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। तेज बारिश के चलते निर्माणाधीन टंकी की दीवार भरभराकर गिर गई और चार लोग मलबे के नीचे दब गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।

मामले की जांच जारी

मृतकों की पहचान गौतम, रामेश्वर और टीटू के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम सोहन बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हादसे की असली वजह बारिश से हुई कमजोरी और निर्माण कार्य की स्थिति हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story