Indore Property Fraud: BJYM का पूर्व अध्यक्ष गोयल गिरफ्तार, पत्नी और सहयोगियों की तलाश; प्लॉट के नाम पर हड़पे थे 49 लाख

इंदौर: 49 लाख के जमीन फर्जीवाड़े में BJYM का पूर्व अध्यक्ष कपिल गोयल गिरफ्तार।
Indore Property Fraud: मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को लसूडिया थाना पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष कपिल गोयल को जमीन फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अब कपिल की पत्नी और दो सहयोगियों को भी तलाश कर रही है।
यह है पूरा मामला
लसूडिया थाना पुलिस ने कपिल गोयल को मार्च 2025 में दर्ज केस में गिरफ्तार किया है। नरेंद्र माहेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कपिल ने उनसे प्लॉट के नाम पर 49 लाख ऐंठे हैं। पहले विस्तारा टाउनशिप के नाम से फर्जी अलॉटमेंट लेटर तैयार कर सौंप दिया। फिर सौदा रद्द कर बाबजी नगर एक्सटेंशन में दूसरा भूखंड दिखाया। इस समय भूखंड मालिक अभिषेक राठौर उर्फ प्रबल पटौदी बताया लेकिन बाद में पत्नी और अन्य लोगों की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करा दी।
पत्नी और सहयोगियों की गिरफ्तारी जल्द
लसूडिया थाना पुलिस ने बताया कि कपिल गोयल को गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई है। जल्द ही उसकी पत्नी, सहयोगी अभिषेक राठौर उर्फ प्रबल पटौदी और शुभम मालवीय को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
कपिल के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले
कपिल गोयल के खिलाफ भंवरकुआं क्षेत्र में दो करोड़ के जमीन फर्जीवाड़े का एक मामला एमजी रोड पुलिस थाने में भी दर्ज है। इसमें भी उसने फर्जी लेटर का इस्तेमाल किया है। खुड़ैल पुलिस ने भी कुछ माह पूर्व कपिल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।