इंदौर में बड़ी वारदात: गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी से सरेराह मारपीट, यूपी-दिल्ली के व्यापारियों ने रास्ता रोक किया हमला

Indore Kishore Wadhwani assault
X

Indore Kishore Wadhwani assault

मध्य प्रदेश के बड़े पान मसाला कारोबारी किशोर बाधवानी से मारपीट की घटना सामने आई है। दिल्ली और यूपी से आए कुछ लोगों ने सोमवार सुबह जूनी इंदौर इलाके में उनकी कार रोकर न सिर्फ धक्कामुक्की की, बल्कि गार्ड की बंदूक छीन ली।

मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार (2 जून) सुबह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के जूनी इलाके में कुछ लोगों ने पान-मसाला कारोबारी किशोर वाधवानी के साथ जमकर मारपीट की है। घटना उस वक्त हुई जब दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आए करीब 50 व्यापारी वाधवानी से पैसे की वसूली के लिए पिछले तीन दिनों से इंदौर में डटे हुए थे।

सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक छीनी
व्यापारियों ने पहले रेकी की और फिर पलसीकर चौराहे के पास बीच सड़क पर वाधवानी की कार की गाड़ी रोक लिया। जैसे ही वह गाड़ी से बाहर निकले, धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव किया तो उसकी बंदूक छीन ली।

वीडियो वायरल, पुलिस निष्क्रिय
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया। घटना की सूचना मिलने पर जूनी इंदौर थाने के एएसआई और कॉन्स्टेबल मौके पर भी पहुंचे, लेकिन मामले को आपसी विवाद बताकर बिना शिकायत दर्ज किए लौट गए।

लेनदेन को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि किशोर वाधवानी ने दिल्ली-यूपी के व्यापारियों से माल खरीदा था, लेकिन लंबे समय से भुगतान नहीं किया। इसी को लेकर व्यापारी नाराज थे। हालांकि, किशोर वाधवानी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। घटनास्थल पर उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर समाधान की बात कहकर मामले को शांत करा दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story