Satta King: इंदौर में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 9वां आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की लेन-देन का खुलासा

Noida Satta King
X

नोएडा पुलिस को ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ मिली बड़ी सफलता।   

Satta king : इंदौर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 9वां आरोपी गिरफ्तार। वेबसाइट के जरिए करोड़ों की सट्टेबाजी, क्राइम ब्रांच ने जब्त किए 29 मोबाइल और डेटा।

Satta King Indore : इंदौर में हाई-टेक ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार (3 जून) को गिरोह 9वें आरोपी राजेश कुमार जैन को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल में करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है। पुलिस इस गिरोह की तकनीकी जांच के बाद इसे बड़े वित्तीय नेटवर्क से जोड़कर देख रही है।

वरुण ऑनलाइन हब से सट्टा
क्राइम ब्रांच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उषागंज इलाके के फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। यहां लोगों से लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए ‘वरुण ऑनलाइन हब’ नामक वेबसाइट के ज़रिए सट्टा लगवाया जा रहा था।

ऑनलाइन सट्टा गिरोह के 9 लोग गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस 9 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें हिमांशु खंडेलवाल, रवींद्र गौतम, विवेक कुमार, अमित कुमार मंडल, कृष्ण कुमार, कन्हैया पांडेय पहले दिन गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद निखिल खंडेलवाल और लकी चौहान को अरेस्ट किया गया। राजेश कुमार जैन की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई है। लकी की कार और 6.5 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।

सट्टा वेबसाइट का एक्सेस डेटा
पुलिस ने छापेमारी में 29 मोबाइल फ़ोन, 2 लैपटॉप, 1 कंप्यूटर, 7 चेक बुक, 4 पासबुक, कई एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। इस दौरान उसे लाखों रुपए के डिजिटल लेनदेन के सबूत और सट्टा वेबसाइट का एक्सेस डेटा मिला है।

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का तरीका
आरोपी ‘वरुण ऑनलाइन हब’ नामक वेबसाइट पर लिंक भेजकर ग्राहकों को जोड़ते थे। भुगतान के बाद यूज़र ID और पासवर्ड जारी किए जाते थे। ग्राहक वेबसाइट पर लॉगिन कर जीत-हार के आधार पर सट्टा खेलते थे।

ऑनलाइन सट्टे का कई राज्यों में लिंक
क्राइम ब्रांच अधिकारी ने बताया कि यह ऑनलाइन सट्टा संगठित और तकनीकी नेटवर्क के जरिए संचालित था। कई राज्यों में नेटवर्क होने की आशंका है। टेक्निकल सर्विलांस और फाइनेंशियल ट्रैकिंग के जरिए ट्रैक किया जा रहा है।

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हारजीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story