Indore Marathon: सीएम मोहन यादव ने 'वन इंदौर-रन इंदौर' मैराथन को किया संबोधित, बोले- इंदौर अब स्वास्थ्य में भी बनेगा नंबर 1

One Indore Run Indore Marathon CM Mohan Yadav
X

CM Mohan Yadav 

CM मोहन यादव ने 'वन इंदौर-रन इंदौर' मैराथन को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर स्वच्छता और स्वाद के साथ अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी देश का नेतृत्व करेगा। 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने 3, 5 और 7 किमी रन में हिस्सा लिया।

इंदौर: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार सुबह 'वन इंदौर-रन इंदौर' मैराथन को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता और स्वाद के बाद अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी खास पहचान बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि दौड़ स्वास्थ्य का मूल आधार है और हजारों लोगों की भागीदारी इंदौरवासियों की सामूहिक चेतना और फिटनेस के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है।

सीएम यादव ने कहा कि यह मैराथन यूनाइटेड इंदौर की भावना को मजबूत करती है और लोगों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि भले ही वे भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हैं, लेकिन भावनात्मक रूप से इस आयोजन का हिस्सा हैं।


कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने 3 किमी, 5 किमी और 7 किमी रन के लिए पंजीयन कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संख्या इंदौर की ऊर्जा, उत्साह और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रमाण है। स्वच्छता में लगातार देश में नंबर 1 रहने वाला इंदौर अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नंबर 1 बनने की क्षमता रखता है।


सीएम यादव ने कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ स्वास्थ्य और खेल को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियां निरंतर संचालित कर रही है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में महिला वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली क्रांति गौड को राज्य सरकार ने सम्मानस्वरूप 1 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।


उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘वन इंदौर-रन इंदौर’ मैराथन स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश पूरे प्रदेश में प्रसारित करेगी और फिटनेस को जनआंदोलन के रूप में स्थापित करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story