वन इंदौर-रन इंदौर: मैराथन में दौड़े 15 हजार से ज्यादा लोग, स्वच्छता, सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश

मैराथन में दौड़े 15 हजार से ज्यादा लोग, स्वच्छता, सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश
X

कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।

इंदौर के दशहरा मैदान में रविवार सुबह एक शानदार नजारा देखने को मिला, जब हजारों लोग ‘वन इंदौर – रन इंदौर’ मैराथन में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।

इंदौर के दशहरा मैदान में रविवार सुबह एक शानदार नजारा देखने को मिला, जब हजारों लोग ‘वन इंदौर – रन इंदौर’ मैराथन में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।यह मैराथन यूनाइटेड इंदौर फोरम की पहल पर आयोजित की गई थी।

मैराथन को तीन कैटेगरी 3 किमी, 5 किमी और 7 किमी में विभाजित किया गया। इसमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, खिलाड़ियों, डॉक्टरों, वकीलों, सीए, समाजसेवियों और सेना के जवानों तक, हर आयु वर्ग के लोग उत्साह के साथ दौड़ में शामिल हुए। शहरवासियों ने अलग-अलग जगहों पर प्रतिभागियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया।

रन पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को रनिंग किट और फिनिशिंग मेडल भी दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम, फिजियोथैरेपिस्ट और इमरजेंसी सुविधाएं लगातार सक्रिय रहीं, ताकि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर में वर्तमान में 70 संजीवनी क्लिनिक संचालित हो रहे हैं, जहां प्रतिदिन हजारों लोग मुफ्त उपचार प्राप्त करते हैं। इसके अलावा, 85 वार्डों के 140 स्थानों पर नियमित योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा-“स्वच्छ इंदौर, स्वस्थ इंदौर, फिट इंदौर और नशे के खिलाफ इंदौर—यही हमारा संकल्प है। यह मैराथन शहर की एकता और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक बनेगी।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story