Cannes Film Festival: इंदौर की निकिता कुशवाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू, जानें उनके सफर की कहानी

इंदौर की निकिता कुशवाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू, जानें उनके सफर की कहानी
X
मिसेज यूनिवर्स रनर-अप डॉ. निकिता कुशवाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जानिए उनके सफर की खास बातें।

Cannes Film Festival: मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी और मिसेज यूनिवर्स रनर-अप (2024) डॉ. निकिता कुशवाह ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। इस बार उन्होंने वियतनाम में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई। निकिता ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिप्रेजेंट किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव के लिए अपनी आवाज भी बुलंद की।

निकिता कुशवाह का प्रेरणादायक सफर
पेशे से कार्डियक और रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. निकिता ने इंदौर से अपनी शिक्षा पूरी की है। चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ वे महिला स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करती हैं। उन्होंने कई सामाजिक अभियानों में हिस्सा लेकर समाज में बदलाव लाने की कोशिश की है।

कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू

कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल होकर डॉ. निकिता ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पेश किया। उन्होंने "फेयर गॉडेस ऑफ स्प्रिंग" नामक एक खास गाउन पहना, जिसे वियतनाम के मशहूर डिजाइनर ने तैयार किया था। इस गाउन को बनाने में 3 महीने का समय और 50 से ज्यादा कलाकारों की मेहनत लगी। गाउन पर लगे हाथ से बने क्रिस्टल और बेहतरीन कारीगरी ने सभी का ध्यान खींचा।

महिला सशक्तिकरण का संदेश

निकिता ने कहा, "यह मेरे लिए एक सपने जैसा पल है। मैं चाहती हूं कि हर महिला अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़े। हमें समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी आवाज़ उठानी होगी।" उनकी इस उपलब्धि को भारत की बेटियों के लिए एक नई प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story