इंदौर नगर निगम में भर्ती घोटाला: IAS हर्षिका सिंह और दिव्यांक सिंह समेत 3 के खिलाफ एफआईआर, लोकायुक्त को सौंपी जांच

IAS हर्षिका सिंह और दिव्यांक सिंह समेत 3 के खिलाफ एफआईआर, लोकायुक्त को सौंपी जांच
X
MP News: इंदौर लोकायुक्त ने पूर्व नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह के खिलाफ जांच का प्रकरण दर्ज किया है।

MP News: इंदौर लोकायुक्त ने पूर्व नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह के खिलाफ जांच का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में सहायक यंत्री देवेश कोठारी को भी आरोपी बनाया गया है।

पद का गलत इस्तेमाल
शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने आरोप लगाया है कि दोनों अधिकारियों ने संविदा पर नियुक्त एक सिविल इंजीनियर को बिना योग्यता के नगर निगम इंदौर में भवन अधिकारी बना दिया और उसे ऐसे अधिकार दिए, जिनसे उसने पद का गलत इस्तेमाल किया।



कौशल का आरोप है कि कोठारी ने संविदा सेवक होने की बात छुपाकर लगभग 250 मानचित्रों पर अवैध डिजिटल हस्ताक्षर किए और उन्हें मंजूरी दी। इतना ही नहीं, उसने निर्माणाधीन और पूर्व निर्मित सैकड़ों भवनों को अवैध घोषित कर बिल्डर्स से अवैध वसूली की, लेकिन किसी भी निर्माण को हटाने की कार्रवाई नहीं की।

लोकायुक्त को सौंपी जांच
कौशल का दावा है कि उन्होंने निगमायुक्त हर्षिका सिंह और स्मार्ट सिटी CEO दिव्यांक सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी थी, लेकिन दोनों अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी और कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उन्होंने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की, जिसके बाद लोकायुक्त ने मामला क्रमांक 31/ई/2025 के तहत जांच में लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story