Tejas Train: इंदौर-मुंबई के बीच MP की पहली सुपरफास्ट तेजस ट्रेन 23 से, लेट होने पर किराया रिफंड; जानें डिटेल्स

इंदौर-मुंबई के बीच तेजस ट्रेन 23 जुलाई से शुरू, जानें टाइमिंग और किराया
Indore Mumbai Tejas Train: मध्य प्रदेश की पहली सुपरफास्ट तेजस ट्रेन इंदौर-मुंबई के बीच 23 जुलाई से चलेगी। इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि यात्रा भी काफी आरामदायक हो जाएगी। पश्चिम रेलवे ने अभी सप्ताह में तीन दिन यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आइए जानते हैं टिकट बुकिंग की प्रक्रिया, किराया सहित अन्य जानकारी।
रेलवे सूत्रों के मुताबकि, सुपरफास्ट तेजस ट्रेन (09085) सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से रात 11.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी। जबकि, इंदौर से यह विशेष ट्रेन (09086) मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचाएगी।
For the convenience of passengers, Indian Railways will be operating a Special train no.09085/09086 Mumbai Central - Indore Jn- Mumbai Central SUPER FAST TEJAS train from date 23/07/25 to 29/08/25. Passengers may kindly avail these services. @WesternRly @Gmwrly pic.twitter.com/dtMxacOxej
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) July 19, 2025
टिकट की बुकिंग 21 जुलाई से
इंदौर-मुंबई तेजस ट्रेन अभी 23 जुलाई से 30 अगस्त तक संचालित होगी। टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 21 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। मुबई और इंदौर के अलावा यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे।

इंदौर मुंबई तेजस ट्रेन का किराया कितना?
रेलवे ने इंदौर-मुंबई तेजस स्पेशल का किराया अभी सार्वजनिक नहीं किया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से मुंबई के बीच यह 1100 से 3300 रुपए तक हो सकता है। एग्जीक्यूटिव चेयर कार का 2484 रुपए और एसी चेयर कार का किराया 1390 रुपए हो सकता है। इसी तरह मुंबई से इंदौर के बीच एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2454 रुपए और एसी चेयर कार का 1394 रुपए रहने की संभावना है।
मुंबई से गोवा भारत की पहली तेजस ट्रेन
भारत की पहली तेजस ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच 24 मई 2017 को शुरू की गई थी। यह एक सेमी-हाई स्पीड वातानुकूलित ट्रेन है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है।
दुरंतो से ज्यादा है तेजस का किराया
तेजस स्पेशल का किराया दुरंतो एक्सप्रेस से अधिक है। इंदौर से मुंबई जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिंग किराया 460 रुपए, एसी इकोनॉमी का 2070 रुपए, थर्ड एसी का 2205 रुपए, सेकेंड एसी का 2975 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 3670 रुपए है। जबकि, तेजस स्पेशल ट्रेन का किराया आईआरसीटीसी निर्धारित करेगी। जो जरूरत के अनुसार, घटा बढ़ा सकेगी। ट्रेन लेट होने पर रिफंड भी मिलेगा।
