Indore Metro: शराब पीकर नहीं कर पाएंगे सफर, महिला कोच में घुसे तो 3 माह की जेल; जानें इंदौर मेट्रो की सख्त गाइडलाइन

Indore Metro
Indore Metro Guidelines : इंदौर मेट्रो में सफर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन में 40 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। सोमवार सुबह 8 बजे सभी कोच फुल रहे। मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त गाइडलान जारी की है। पान-गुटखा और शराब के नशे में यात्रा प्रतिबंधित है। महिला कोच में घुसने पर 3 महीने की जेल हो सकती है।
इंदौर मेट्रो अभी 6 किलोमीटर के प्रोयोरिटी कॉरिडोर के 5 स्टेशनों पर संचालित हो रही है। फिलहाल, मेट्रो के तीन रैक चलाए जा रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
इंदौर मेट्रो में सफर के दौरान ये न करें
- मेट्रो प्रबंधन के अनुसार, कोई यात्री यदि फर्श पर बैठा मिलता है तो 200 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं पान-गुटखा थूकने या शराब पीकर यात्रा करने पर टिकट जब्त कर ली जाएगी। साथ ही 200 का जुर्माना वसूला जाएगा।
- महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो में महिला कोच आरक्षित किया गया है। यदि कोई पुरुष महिला कोच में चढ़ता है तो उसे ₹250 का जुर्माना और 3 महीने की जेल हो सकती है।
- कोच में स्टिकर चिपकाना, विज्ञापन करना, या खुले ढक्कन वाली शराब की बोतल ले जाना सख्त वर्जित है।
- सुरक्षा कारणों से चाकू, हथौड़ा, पटाखे और अन्य हथियार प्रतिबंधित हैं। सिख यात्रियों को कृपाण रखने की अनुमति है, बशर्ते लंबाई 9 इंच से अधिक न हो।
- इंदौर मेट्रो में पालतू जानवरों का प्रवेश वर्जित है। प्रोफेशनल कैमरे से फोटोग्राफी के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को 26,000 लोगों ने किया सफर
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को इंदौर मेट्रो का वर्चुअल शुभारंभ किया। पहले 2,500 से अधिक लोगों ने यात्रा की। जबकि, दूसरे दिन यानी रविवार को 26,000 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया। सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने सफर किया। हालांकि, रविवार की अपेक्षा संख्या कम रही।
