Indore Crime News: कार में खून से लथपथ मिला पुजारी का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

Indore Crime News
Indore Crime News: इंदौर के महालक्ष्मी नगर इलाके में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पुजारी का शव कार के अंदर संदिग्ध हालत में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार अंदर से लॉक थी, जिसे पुलिस ने कांच तोड़कर खोला। कार से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
सिर में लगी थी गोली, सुबह 5 बजे मिला शव
खजराना थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सतीश शर्मा (36 वर्ष) पुत्र कैलाश शर्मा के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे उनकी कार महालक्ष्मी नगर के एक सुनसान इलाके में खड़ी मिली। सतीश के सिर में गोली लगने का निशान पाया गया। शव को बाहर निकालकर एमवाय अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पूजा का सामान लेने की बात कहकर निकले थे घर से
बताया जा रहा है कि सतीश शर्मा लसूड़िया मोरी स्थित एक मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत थे। वे पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार देर शाम उन्होंने पत्नी से पाटनीपुरा से पूजा का सामान लेने की बात कहकर घर से निकलने की जानकारी दी थी, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे।
रात में आया फोन, सुबह मिली कार
परिजनों के अनुसार रात करीब 11 बजे सतीश का एक फोन उनके रिश्तेदारों के पास आया था। इसके बाद परिवार ने उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी। खोजबीन के दौरान मंगलवार सुबह उनकी कार महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में मिली, जिसमें सतीश का शव था।
सुसाइड की आशंका, सभी पहलुओं की जांच
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि सतीश शर्मा ने खुद को गोली मारी या फिर उनके साथ कोई आपराधिक घटना हुई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। जानकारी सामने आई है कि सतीश की इलाके में रहने वाली एक युवती से दोस्ती थी, जिसको लेकर परिवार में तनाव चल रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग या दबाव तो नहीं था।
