इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सब इंस्पेक्टर 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

Indore Lokayukta Trap 2025
X

सब इंस्पेक्टर 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

सब इंस्पेक्टर ने हत्या केस में मदद के नाम पर मांगी थी रिश्वत।

Indore News: लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आजाद नगर थाने के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक फरियादी की शिकायत पर की गई, जिसमें आरोपी ने हत्या के केस में मदद करने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी।

शिकायत और ट्रैप कार्रवाई

फरियादी संतोष कुमार तोमर, निवासी इंदौर ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को शिकायत दी थी कि आरोपी धर्मेंद्र राजपूत ने उसके पिता को झूठे हत्या के केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी है। रिश्वत न देने पर फरियादी के पिता को केस में आरोपी बना दिया गया। बाद में अग्रिम जमानत होने के बाद आरोपी ने कठोर कार्रवाई से बचाने के नाम पर 1.5 लाख रुपए की मांग की। लोकायुक्त एसपी की टीम ने 15 सितंबर को ट्रैप दल गठित किया और योजना के अनुसार आरोपी को 1 लाख रुपए की पहली किश्त लेते ही रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपी पर कार्रवाई

आरोपी धर्मेंद्र राजपूत (उप निरीक्षक, थाना आजाद नगर, जिला इंदौर) के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

लोकायुक्त टीम

इस ट्रैप दल में निरीक्षक सचिन पटेरिया, सउनि मो. रहीम खान, आरक्षक विजय कुमार, शैलेन्द्र सिंह बघेल, कमलेश परिहार, मनीष माथुर, चेतन सिंह परिहार, श्रीकृष्ण अहिरवार और चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story