इंदौर हादसा: घर में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जला, गैस सिलेंडर से आग भड़कने की आशंका

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में तड़के एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक घर में अचानक आग लगने से 45 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रमेश शर्मा के रूप में हुई है, जो घर में अकेले ही मौजूद था।
सुबह-सुबह मोहल्ले के लोगों ने घर से धुआं उठता देखा तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से रमेश शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बाणगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मौके से गैस सिलेंडर की जली हुई नली मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि सुबह चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग भड़की होगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं।
