इंदौर: हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
X
इंदौर में एक हेड कांस्टेबल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना एमआईजी थाना क्षेत्र की है, जहां परदेसीपुरा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने यह खौफनाक कदम उठाया।

Indore News: इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। परदेसीपुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने गुरुवार (22 मई) को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे, क्योंकि उनके परिजन किसी पारिवारिक कार्यवश हरियाणा गए हुए थे।

यादव ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की थी और उनके सहकर्मियों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से कुछ परेशान दिख रहे थे। जब उनके साथी कांस्टेबल उनसे मिलने पहुंचे और दरवाजा नहीं खुलने पर संदेह हुआ, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और यादव को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया।

जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है और परिवार के सदस्यों से बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस आत्मह्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह घटना पुलिस महकमे के लिए एक चौंकाने वाली और चिंताजनक है, जिससे तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षा बलों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता एक बार फिर सामने आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story