इंदौर में कोरोना का कहर: बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा पॉजिटिव, नेताओं में मचा हड़कंप

बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा पॉजिटिव, नेताओं में मचा हड़कंप
X
Indore News: इंदौर में कोरोना एक बार फिर धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है। इस बार संक्रमण की चपेट में राजनीतिक लोग भी आ गए हैं। बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Indore News: इंदौर में कोरोना एक बार फिर धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है। इस बार संक्रमण की चपेट में राजनीतिक लोग भी आ गए हैं। बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब चिंता सिर्फ शहर तक सीमित नहीं रही, बल्कि पचमढ़ी में चल रही बीजेपी पाठशाला तक जा पहुंची है, जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।

कई वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में थे सुमित
सुमित मिश्रा को कुछ दिनों से वायरल फीवर की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका कोविड टेस्ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चिंता की बात यह है कि 11 जून को मिश्रा इंदौर में एक बड़े आयोजन में कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद थे, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा, दुष्यंत गौतम, शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव जैसे नाम शामिल हैं। सभी ने इस दौरान मेट्रो ट्रेन में भी एक साथ यात्रा की थी। इसी दौरान विधायक गोलू शुक्ला के पारिवारिक कार्यक्रम में भी मिश्रा शरीक हुए, जहां उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की।

इंदौर में एक्टिव केस बढ़कर हुए 62, एक मौत की पुष्टि
शुक्रवार देर रात जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, एक ही दिन में 16 नए मरीज सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 62 हो चुकी है, जिनमें अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं हैं।

1 जनवरी से 13 जून 2025 तक जिले में कुल 1275 सैंपलों की जांच हुई है, जिनमें 92 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 29 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1 मरीज की मौत हो चुकी है।

राजनीतिक कार्यक्रमों पर बढ़ी निगरानी
स्वास्थ्य विभाग अब नेताओं और आयोजनों से जुड़े सभी लोगों की ट्रैकिंग और टेस्टिंग शुरू करने की तैयारी में है। संक्रमण की इस नई लहर को रोकने के लिए सभी से अपील की जा रही है कि सावधानी बरतें, मास्क पहनें और भीड़भाड़ से बचें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story