इंदौर में इनोवेशन: CCTV और सोफ़े से लैस जगदीश का ‘कम्फ़र्ट ऑटो’; जानें खासियत

इंदौर ऑटो सुविधा, जगदीश राजपूत आटो, इंदौर सीसीटीवी ऑटो, आरामदायक रिक्शा इंदौर, Indore comfort auto
X

इंदौर में जगदीश राजपूत का खास ऑटो; सीसीटीवी, सोफा सीट और पंखे से लैस

इंदौर में जगदीश राजपूत का कम्फ़र्ट ऑटो; सीसीटीवी, सोफा, पंखे और आरओ पानी के साथ प्राथमिक उपचार, जानें यात्रियों के लिए क्यों है खास?

Comfort rickshaw Indore : इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर यूं ही नहीं है। इसमें जगदीश राजपूत जैसे इंदौरियों का महत्वपूर्ण योगदान है। जगदीश ने यात्रियों को खास अनुभव कराने के लिए अपने पारंपरिक ऑटो‑रिक्शा को सीसीटीवी, पंखे, डस्टबिन और RO वाटर जैसी सुविधाओं से लैस कर लिया।

जगदीश की ऑटो में वह सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक लग्जरी कार में होती हैं। यात्रियों को वह बेहद कम किराए पर कैब और कार के सफर का अनुभव कराते हैं। उनकी ऑटो यात्रियों के लिए न सिर्फ सुविधाजनक बल्कि सुरक्षित और आरामदेय भी है।

ऑटो में आधुनिक सुविधाएँ

  • सीसीटीवी कैमरा, ताकि यात्री सुरक्षित महसूस करें।
  • यात्रियों की गर्मी और थकान मिटाने के लिए छोटे पंखे।
  • घर जैसे सोफा परम सीट, घास जैसा फर्श और कोने में कूड़ेदान।
  • अखबारों का स्टॉक। यात्री ट्रैफिक में अटके तो मनोरंजन हेतु।
  • प्राथमिक उपचार किट ताकि जरूरत में तुरंत मदद मिल सके।
  • आरओ पानी, ताकि यात्रियों को गर्मी में ठंडक मिल सके।

कौन हैं जगदीश राजपूत?

जगदीश आठ वर्ष से ऑटो‑चालक हैं और इंदौर शहर में परिवार के साथ रह रहे हैं—पत्नी रानी राजपूत शिक्षिका हैं, बेटे ऋषभ और बेटी नायरा सिलिकॉन अकादमी में पढ़ते हैं। वे सावेर रोड, अरविंदो क्षेत्र में अक्सर मिल जाते हैं। जहाँ से आप आरामदायक और स्मार्ट ऑटो सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

जगदीश को कैसे मिली प्रेरणा?

जगदीश ने बताया कि उनके मन में बदलाव की यह प्रेरणा तीन वर्ष उसम आई, जब इंदौर लगातार 7वीं बार स्वच्छता में नंबर बना। जगदीश के मुताबिक, इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है। ऐसे में मैंने भी सोचा कि यात्रियों को विशुद्ध सुविधाएं देने वाला पहला ऑटो चालक बनूंगा।

उन्होंने अन्य चालक भाइयों को भी प्रेरित किया है कि वे इस नवाचार को अपनाएं और इंदौर को बेहतरीन रिक्शा सेवाओं का शहर बनाएं।

आगे की योजनाएं और सुधार

जगदीश ने अपनी ऑटो में आगे-पीछे दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा रखा है। कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं भी नहीं लेते। उनकी ऑटो ओला-रैपिडो में भी रजिस्टर्ड है। इसे ऐप के जरिए बुक करें या फिर ऑफलाइन किराया एक समान है।

शहर के परिवहन में सुधार की पहल

यह पहल इंदौर में सिटी ट्रैफिक सुधार और जनभागीदारीपूर्ण सुरक्षा वृद्धि की दिशा में उठाया गया एक कदम है। प्रशासन यहां 50 हजार CCTV कैमरे लगाने की योजना पर काम कर रहा है। इससे न सिर्फ ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर होगा, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी सुधरेगी। जगदीश जैसे सक्रिय नागरिक प्रयास उसी दिशा को आगे बढ़ाते हैं। इंदौर को और बेहतर और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन शहर बनाने के लिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story