Indore Crime News: नशे में धुत बस कंडेक्टर ने की छेड़छाड़, तो नेशनल शूटर ने ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों को धुन डाला

नशे में धुत बस कंडेक्टर ने की छेड़छाड़, तो नेशनल शूटर ने ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों को धुन डाला
X
इंदौर से पुणे जा रही बस में नशे में धुत ड्राइवर-कंडक्टर ने राष्ट्रीय महिला शूटर से छेड़छाड़ की। महिला खिलाड़ी ने दोनों की पिटाई की, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत।

(एपी सिंह ) MP News: इंदौर से पुणे जा रही एक निजी ट्रैवल्स की बस में राष्ट्रीय स्तर की महिला शूटर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंदौर आई 30 वर्षीय खिलाड़ी रविवार रात वर्मा ट्रैवल्स की बस से पुणे लौट रही थी। बस में चढ़ते समय, नशे में धुत कंडक्टर ने उसे गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। खिलाड़ी ने इसका विरोध किया तो कंडक्टर और ड्राइवर उसके साथ बदतमीजी करने पर उतर आए। इस पर भड़की महिला खिलाड़ी ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद वहां हंगामा मच गया।

यात्रियों ने बताया कि घटना के समय ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही नशे में थे, जिसके चलते उनका व्यवहार और आक्रामक होता जा रहा था। विवाद बढ़ने पर सभी यात्री बस से नीचे उतर आए और ट्रैवल्स ऑफिस और पुलिस को फोन कर इस स्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची। उधर, ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों पिटाई के बाद मौके से फरार हो गए।

यात्रियों ने ट्रैवल्स संचालकों से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। हंगामे के बाद बस पूरी रात सड़क पर ही खड़ी रही। और यात्रियों को परेशान होना पड़ा। अंततः सोमवार सुबह करीब 4 बजे कंपनी ने नया ड्राइवर भेजा, तब कहीं जाकर बस पुणे के लिए रवाना हो पाई। पीड़िता के थाने में लिखित आवेदन करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एसआई शिल्पा पाटीदार ने बताया कि शिकायत में बताए गए तथ्य सही पाए गए हैं। पीड़िता अब पुणे लौट चुकी है। अगले कदम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी सबूतों की जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। आपको याद होगा कुछ दिन पहले हंस ट्रैवल्स की बस में भी एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर आरोपी यात्री का सहयोग करते दिखाई दिए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story