इंदौर छेड़छाड़ कांड पर राजनीति गरमाई: विपक्ष ने सरकार को घेरा, सिंधिया ने जताया दुख; आरोपी गिरफ्तार

इंदौरः ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ की घटना ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। विपक्षी दल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और सख्त सजा दी जाएगी।
कब हुई विदेशी खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की घटना
यह वारदात गुरुवार रात इंदौर में हुई, जब महिला विश्व कप में हिस्सा ले रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ी इंग्लैंड पर जीत के बाद होटल से कैफे की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार युवक अकील खान ने उनका पीछा किया और एक खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार किया। खिलाड़ियों ने तुरंत अपने सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज हुई।
पुलिस ने धारा 74 (महिला की गरिमा भंग करने के लिए आपराधिक बल) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एमपीसीए अध्यक्ष आर्यमन सिंधिया ने जताया दुख
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने X (एक्स) पर लिखा, “इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं गहराई से व्यथित और स्तब्ध हूं। किसी भी महिला को इस तरह का अनुचित व्यवहार सहन नहीं करना चाहिए। यह घटना न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे खेल जगत और हमारे राज्य के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक है।”
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन अत्यंत व्यथित, स्तब्ध और दुखी है।
— Mahanaaryaman Scindia (@AScindia) October 25, 2025
किसी भी महिला को इस प्रकार के अनुचित व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए। प्रभावित खिलाड़ियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ है ।
यह घटना न केवल खिलाड़ियों…
सिंधिया ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश, विशेष रूप से इंदौर, हमेशा अपने मेहमानों के सम्मान और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। एक व्यक्ति के गलत आचरण ने इस छवि को ठेस पहुंचाई है। हम पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं और एमपीसीए पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एकजुट है।”
विपक्ष का हमला: “मोहन यादव सरकार में महिलाएं असुरक्षित”
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “इंदौर की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद सीएम मोहन यादव की है। वे गृह मंत्री और शहर के प्रभारी मंत्री हैं। देश का सबसे स्वच्छ शहर कहलाने वाले इंदौर में विदेशी खिलाड़ियों के साथ ऐसा होना बेहद शर्मनाक है। यह ‘अतिथि देवो भव’ की भावना का अपमान है।”

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम प्रगति की बात करते हैं, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा नहीं सुनिश्चित कर पा रहे। अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के साथ ऐसी घटना भारत की छवि पर धब्बा है।”
भाजपा का बचाव: “सरकार ने तुरंत एक्शन लिया”
सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है और पुलिस ने बिना देरी के कार्रवाई की। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।” भाजपा नेता अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार विदेशी नागरिकों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून लाने पर विचार कर रही है।
सुरक्षा और साख दोनों पर सवाल
इंदौर जो हमेशा स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रहता है, अब सुरक्षा के पैमाने पर सवालों के घेरे में है। विपक्ष इसे चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है, जबकि सत्ता पक्ष इसे सरकार की तत्परता का उदाहरण बता रहा है। बता दें कि यह मामला अब सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय साख से जुड़ा बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है।
