कोहरे ने पैदा की परेशानी: 3 घंटे बाद इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान, 16 से ज्यादा उड़ानें लेट

इंदौर में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण 16 से ज्यादा फ्लाइट्स दो से तीन घंटे देरी से चलीं और पहली फ्लाइट 3 घंटे बाद उतरी।
इंदौर। रविवार सुबह इंदौर में छाए घने कोहरे ने हवाई यातायात की रफ्तार थाम दी। तड़के से ही शहर में दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसका सीधा असर इंदौर एयरपोर्ट पर देखने को मिला। हालात ऐसे बन गए कि आम दिनों में जहां सुबह 6.40 बजे से विमानों का उतरना शुरू हो जाता है, वहीं आज पहला विमान करीब तीन घंटे की देरी से सुबह 9.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतर सका। इस शुरुआती देरी ने पूरे दिन की उड़ानों का शेड्यूल बिगाड़ दिया। विमानों के देर से आने का असर इंदौर से रवाना होने वाली फ्लाइट्स पर भी पड़ा। कोहरे के कारण 16 से ज्यादा उड़ानें दो से तीन घंटे तक लेट रहीं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती गई और कई लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, सामान्य दिनों में सुबह के समय एयरपोर्ट पर दृश्यता तीन से पांच किलोमीटर तक रहती है, लेकिन रविवार को यह घटकर महज 100 मीटर रह गई। कोहरा इतना घना था कि सुबह के वक्त भी सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं। कुछ ही दूरी पर मौजूद चीजें साफ दिखाई नहीं दे रही थीं, जिससे शहर की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। घने कोहरे को देखते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पहले ही अन्य शहरों से आने वाली उड़ानों को सतर्क कर दिया था। इसके चलते कई फ्लाइट्स देरी से रवाना हुईं या फिर हवा में ही इंतजार करती रहीं।
इंदौर पहुंचने वाली फ्लाइट्स के लेट होने से उनकी वापसी की उड़ानें भी प्रभावित हुईं। वहीं, जो विमान रात में ही इंदौर पहुंच चुके थे, उनका डिपार्चर भी तय समय से काफी देरी से हुआ। इसी बीच इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर-नासिक उड़ान को निरस्त कर दिया है। यह फ्लाइट दोपहर 1.30 बजे इंदौर से रवाना होती है और शाम को वापस लौटती है। फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी, हालांकि कंपनी ने रिफंड और री-बुकिंग का विकल्प उपलब्ध कराया है। कुल मिलाकर, घने कोहरे ने इंदौर के हवाई यातायात को पूरी तरह प्रभावित किया और यात्रियों के लिए रविवार का दिन खासा मुश्किल भरा रहा।
(एपी सिंह की रिपोर्ट)
