Indore Crime News: युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर किया वार, भाई की मौत

युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर किया वार, भाई की मौत
X
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड पर सोमवार को एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

MP Crime News इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड पर सोमवार को एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आपसी रिश्तों में चल रहे विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि एक युवक ने युवती के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवती के भाई की मौत हो गई, जबकि युवती और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

रिश्तों के तनाव ने लिया हिंसक रूप

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक वेदांत सोलंकी, युवती विधि लखावत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को यह विवाद अचानक हिंसा में बदल गया और गुस्से में आरोपी सीधे युवती के घर पहुंच गया।

बचाने आए भाई पर भी किया जानलेवा हमला

घटना के दौरान जब आरोपी ने विधि और उसकी मां अनीता पर हमला किया, तो उन्हें बचाने के लिए भाई वेदांश आगे आया। लेकिन आरोपी ने उस पर भी चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल वेदांश को तुरंत अरबिंदो अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। बताया जा रहा है कि उसने इस पूरी वारदात के दौरान मोबाइल पर लाइव वीडियो भी बनाया, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो की सत्यता और परिस्थितियों की जांच कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत

सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना प्रभारी टीआई तरुण भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया और घर से जरूरी साक्ष्य जुटाए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना की मुख्य वजह प्रेम संबंधों में चल रहा तनाव हो सकता है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story