जम्मू में बाढ़ और भूस्खलन: रेलवे ने झेलम एक्सप्रेस सहित निरस्त कीं कई ट्रेनें, 20 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन कैंसिल

RRB JE Recruitment 2025
X

RRB JE Recruitment 2025

वैष्णो देवी में हुए हादसे के बाद पूरे इलाके में हालात काफी ज्यादा खराब हैं, बाढ़ और लैंडस्लाइड को देखते हुए रेलवे की ओर से करीब 44 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

कपिल देव श्रीवास्तव , भोपाल। वैष्णो देवी में हुए हादसे के बाद पूरे इलाके में हालात काफी ज्यादा खराब हैं, बाढ़ और लैंडस्लाइड को देखते हुए रेलवे की ओर से करीब 44 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। तो वहीं इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर व वैष्णुदेवी के दर्शन करने जाने वाले यात्री अभी अपनी यात्रा को रद्द कर रहे है। इसके चलते भोपाल से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्री ट्रेनों से लोग अपनी टिकट कैंसिल करा रहे है। भोपाल से जम्मू-कश्मीर,कटरा मां वैष्णो देवी धाम जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा है।

बुधवार को ट्रेनों में बुकिंग काउंटर से 40, तो ऑनलाइन 20 फीसदी यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराई है। तो वहीं इसके चलते राजधानी भोपाल के टूर ऑपरेटर्स के कश्मीर व जम्मू के लिए एडवांस की बुकिंग को कैंसिल करा रहे है। राजधानी में करीब 20 से 30 फीसदी बुकिंग कैसिंल करा दी है। तो कुछ लोगों ने अपनी बुकिंग को आगे बढ़ा दिया। भोपाल से गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। तो वहीं मालवा एक्सप्रेस दिल्ली तक जाएगी।

बुकिंग काउंटर पर न करें बाराबार लोगों ने कराया रिजर्वेशन

बुधवार को आरक्षित टिकट बुकिंग केंद्र पर जम्मू-कश्मीर,कटरा मां वैष्णो देवी धाम जाने वाली ट्रेनों मे में बुकिंग कराने वाले यात्रियों के संख्या ना करे बाराबार देखने को मिली। रेलवे सूत्रों के अनुसार अन्य दिनों की अपेक्षा इन रूटों के लिए करीब 30 फीसदी लोगों ने रिजर्वेशन कराया है। तो वहीं लोग टिकट कैंसिल कराने अधिक पहुंच रहे है। यात्री अब हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।

सैक्डों की संख्या में जाते थे लोग

भोपाल से काफी संख्या में लोग जम्मू में घूमने व मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं, लेकिन जम्मू में बाढ़ और भूस्खलन के बाद लोग कतरा रहे हैं। मोबाइल व साइबर कैफे से लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं। बुधवार को भोपाल से करीब 20 फीसदी से अधिक लोगों ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल करा दी है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार भोपाल से गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस को निरस्त करने व मालवा एक्सप्रेस को दिल्ली तक शॉर्ट टर्म किया गय। जो भी ट्रेनें निरस्त की जा रही है। तो वहीं टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story