रेलवे की 20 साल पुरानी परंपरा खत्म: अब रिटायरमेंट पर नहीं मिलेगा गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल, जानें क्यों लिया गया यह फैसला

अब रिटायरमेंट पर नहीं मिलेगा गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल, जानें क्यों लिया गया यह फैसला
X
रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह नया नियम 31 जनवरी 2026 को रिटायर होने वाले अधिकारियों पर भी लागू होगा। यानी अब सेवानिवृत्ति के समय रेलवे अधिकारियों को यह गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल नहीं दिया जाएगा।

Indian Railway News भारतीय रेलवे में पिछले करीब 20 वर्षों से चली आ रही एक खास परंपरा अब समाप्त कर दी गई है। रेलवे बोर्ड ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को विदाई उपहार के रूप में दिए जाने वाले गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल (चांदी के सिक्के) देने की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।

मार्च 2006 से चली आ रही थी परंपरा

रेलवे ने मार्च 2006 में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को लगभग 20 ग्राम वजन का स्वर्ण मढ़ा चांदी का सिक्का देने की शुरुआत की थी। बीते 20 वर्षों में हजारों रेलवे अधिकारी और कर्मचारी इस परंपरा के तहत यह मेडल प्राप्त कर चुके हैं। इसे सम्मान और सेवा के प्रतीक के रूप में देखा जाता था।

रेलवे बोर्ड का आधिकारिक आदेश

रेलवे बोर्ड की प्रधान कार्यकारी निदेशक रेनू शर्मा ने बुधवार, 28 जनवरी 2026, को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया। आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है—“Discontinuation of practice of presenting Gold plated Silver Medals to retiring Railway officials.” यानी अब यह परंपरा पूरी तरह समाप्त मानी जाएगी।

भोपाल मंडल का ‘मेडल घोटाला’ बना वजह

इस फैसले के पीछे भोपाल मंडल में सामने आया ‘मेडल घोटाला’ बड़ी वजह माना जा रहा है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि रिटायरमेंट पर दिए जा रहे सिक्कों में चांदी की मात्रा सिर्फ 0.23 प्रतिशत ही थी। यानी मेडल असल में नकली पाए गए।

रेलवे ने इस मामले में संबंधित सप्लायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही रेलवे के पास मौजूद मौजूदा मेडल स्टॉक का उपयोग अब अन्य कार्यों में किया जाएगा।

31 जनवरी 2026 से रिटायर होने वालों पर भी लागू

रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह नया नियम 31 जनवरी 2026 को रिटायर होने वाले अधिकारियों पर भी लागू होगा। यानी अब सेवानिवृत्ति के समय रेलवे अधिकारियों को यह गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल नहीं दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story