एक जनवरी से बदलेगी ट्रेनों की टाइमिंग: मंडल की 25 ट्रेनों पर पांच से 15 मिनट तक का दिखेगा असर, देखें नया टाइम-टेबल

ट्रेन में मानव तस्करी : हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस से बचाए गए छह नाबालिग
X

File Photo 

एक जनवरी 2026 से बदल जाएगा रेलवे का टाइम टेबिल इसमें भोपाल मंडल की कुल 25 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

भोपाल। एक जनवरी 2026 से बदल जाएगा रेलवे का टाइम टेबिल इसमें भोपाल मंडल की कुल 25 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। कहीं ट्रेनों के प्रस्थान समय बदले हैं, तो कहीं आगमन समय में सुधार किया गया है। कई रूट्स पर ट्रेनों की औसत गति भी बढ़ाई गई है, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नए टाइम-टेबल के लागू होने के बाद कई ट्रेनों का संचालन अब बेहतर समय पर होगा। यात्रियों को सलाह है कि यात्रा से पहले बदली हुई समय-सारणी जरूर जांच लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें

22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस, पहले: 11:05 रात , अब: 11:00 रात

19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, पहले: 5:00 रात , अब: 5:10 रात

14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, पहले: 4:55 शाम , अब: 4:40 शाम

12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस पहले: 10:00 रात , अब: 9:55 रात

12197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस, पहले: 3:15 शाम , अब: 3:10 शाम

19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, पहले: 4:35 शाम , अब: 4:30 शाम

22172 रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस, पहले: 3:50 शाम , अब: 3:40 शाम 01665 रानी कमलापति-अगरतल्ला स्पेशल,पहले: 3:40 शाम , अब: 3:20 शाम

गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने का नया समय

12185 रानी कमलापति-रीवा, पहले: 8:00 सुबह , अब: 7:55 सुबह 11272 भोपाल-इटारसी, पहले: 12:30 रात , अब: 1:15 रात

11602 कटनी-बीना, पहले: 7:05 शाम , अब: 8:00 शाम

18236 बिलासपुर-भोपाल, पहले: 5:18 शाम , अब: 5:00 शाम

- 51884 ग्वालियर-बीना, बीना 16.25 बजे की बजाय 16.20 बजे पहुँचेगी ।

- 11603 कोटा-बीना, बीना 16.55 बजे की बजाय 16.50 बजे पहुँचेगी ।

मध्यवर्ती स्टेशन पर ट्रेनों का परिवर्तित समय

-18234 बिलासपुर-इंदौर का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 01.25/01.40 बजे की बजाय 01.35/01.40 बजे होगा।

-12185 रानी कमलापति-रीवा का बीना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 00.30/00.35 बजे की बजाय 00.25/00.30 बजे होगा।

-14814 भोपाल-जोधपुर का रूठियाई स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23.15/23.20 बजे की बजाय 23.25/23.30 बजे होगा।

-गाड़ी संख्या 12577 दरभंगा-मैसूर का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा।

- 22351 सहरसा-सर एम वि.ट. बैगलुरू का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा।

-22353 पटना-सर एम वि.ट. बैगलुरू का इटारसी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा।

-22642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी का इटारसी स्टेशन परआगमन/प्रस्थान समय 12.35/12.45 बजे की बजाय 12.20/12.30 बजे होगा।

इंटरचेंज संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेनों का परिवर्तित समय

-17606 भगत की कोठी-कचीगुडा का संत हिरदाराम नगर स्टेशन परआगमन/प्रस्थान समय 16.30/16.35 बजे की बजाय 16.25/16.30 बजे होगा ।

-18234 बिलासपुर-इंदौर का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 04.28/04.30 बजे की बजाय 04.53/04.55 बजे होगा ।

-19339 दाहोद-भोपाल का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15.20/15.22 बजे की बजाय 15.30/15.32 बजे होगा ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story